पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें चरण का मतदान जारी है. राज्य के चार जिलों के 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
मतदान जारी | Photo : Arko Sen
राज्य में मतदान के बीच राजधानी कोलकाता और बीरभूम जिले से बमबारी की घटना सामने आई है. राजधानी कोलकाता के महाजाति सदन और रवींद्र सरणी के पास बमबाजी हुई है.
सेंट्रल फोर्स के जवान | Photo : Arko Sen
बमबाजी के बाद सेट्रल फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. जवानों ने कोलकाता के दोनों घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
सेंट्रल फोर्स ने संभाला मोर्चा | Photo : Arko Sen
राजधानी कोलकाता के अलावा बीरभूम के सिउड़ी के सदाईपुर गांव में बूथ नंबर 281 पर भी बमबाजी की सूचना है. बीजेपी ने टीएमसी पर लोगों को डराने का आरोप लगाया है.
बीरभूम के सिउड़ी में भी बम अटैक | Photo : Arko Sen
वहीं कोलकाता में बमबाजी की घटना के बाद चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट देने के लिए कही है.
कोलकाता में बम अटैक | Photo : Arko Sen
बता दें कि आज पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता में मतदान है. वहीं शीतलकुची के बूथ नंबर 126 पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है.
चार जिलों में हो रहा है मतदान | Photo : Arko Sen
चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. बीरभूम जिले में सुरक्षा के लिए 224 कंपनियां तैनात रहेंगी. वहीं मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 व कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात रहेंगी.
बूथ पर तैनात सेंट्रल फोर्स के जवान | Photo : Arko Sen
Posted By : Avinish Kumar Mishra
| Photo : Arko Sen