Bengal Election 2021 : बंगाल के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम की कैंडिडेट आइसी घोष ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बुधवार को सीपीएम ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से आइसी घोष के नाम की घोषणा की थी. उस दौरान वो दिल्ली में थी. गुरुवार को वो दुर्गापुर पहुंची और शुक्रवार से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. प्रचार के दौरान आइसी घोष ने विपक्षियों पर तंज कसना भी शुरू कर दिया है.
Also Read: कंधार विमान हाईजैक का CM ममता बनर्जी से कनेक्शन, TMC नेता यशवंत सिन्हा ने कर डाला बड़ा खुलासा
विपक्षी पार्टियों पर बयानों से हमला ही नहीं, उनकी नीतियों पर भी आइसी घोष ने सवाल उठाए. उनके मुताबिक कोयला उद्योग में विनिवेश और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को भी चुनाव प्रचार का हिस्सा बनाया जाएगा. प्रचार में जामुड़िया पहुंची आइसी ने सीपीएम समर्थकों के साथ मीटिंग की और सीट के बारे में जानकारी हासिल की.
संवाददातों से बातचीत के दौरान आइसी घोष ने नाम ना लेते हुए आसनसोल दक्षिण से टीएमसी की सेलिब्रिटी कैंडिडेट सायनी घोष पर तंज कसा. कहा कि ‘बड़े चेहरे को उतारकर टीएमसी और बीजेपी चुनावी वैतरणी पार नहीं कर सकती. सवाल पूछा कि आज लोगों के लिए काम करने की बात कहकर टीएमसी-बीजेपी में जो सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं, वो लाॅकडाउन में कहा थे? सिर्फ लाॅकडाउन ही क्यों बड़े चेहरों को कभी भी लोकसभा या विधानसभा में जनता के मुद्दे को उठाते हुए नहीं देखा गया है.’
बता दें कि कन्हैया कुमार के बाद आइसी घोष जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष बनी थीं. छात्र आंदोलन के दौराम भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद ही सीपीएम ने अपने 44 सालों से गढ़ जामुड़िया से आइसी घोष को कैंडिडेट बनाया. इस गढ़ को साल 2011 और 2016 में भी टीएमसी और बीजेपी नहीं भेद सकी थी. सीपीएम का गढ़ माने जाने वाले इस सीट पर आइसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Posted by : Babita Mali