17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमसी प्रत्याशी नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने रैली निकाल कर दी बीजेपी को चुनौती, दिखाई अपनी ताकत

West Bengal Election 2021 Date, TMC candidate: पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस पांडवेश्वर पेट्रोल पंप के पास से शुरू हुआ और पांडवेश्वर बजार होते हुए जुलूस पांडवेश्वर स्टेशन परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई.

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस पांडवेश्वर पेट्रोल पंप के पास से शुरू हुआ और पांडवेश्वर बजार होते हुए जुलूस पांडवेश्वर स्टेशन परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई.

सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा आज के इस रैली को देखकर लगता है पांडवेश्वर एक इंच भी नही हिला है, और यह रैली राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्पित है. उन्होने कहा कि पांडवेश्वर की यह सीट दुसरी बार जीतकर ममता बनर्जी को उपहार स्वरूप भेंट देना है. इसके लिए मैं पांडवेश्वर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आज जुलूस में शामिल होकर जुलूस को सफल बनाया है.

उन्होने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में आने का सपना देख रही है .मैं कहना चाहता हूं पहले आप पांडवेश्वर विधानसभा जीत कर तो दिखाइये उसके बाद नंदीग्राम या अन्य सीट जीतने का सपना देखना. राज्य में मां मांटी मानुष की सरकार है और रहेगी, चाहे तृणमूल कांग्रेस से जितने लोग भाजपा में चली जाय कोई फर्क पढने वाला नही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल को ‘आसोल पोरिबर्तन’ के पीएम मोदी के नारे पर बोलीं ममता- दिल्ली में होगा ‘ पोरिबर्तन ‘

बंगाल की जनता दीदी को तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री देखना चाहती है. सभा को सुजित मुखर्जी, मदन बाउरी आदि ने संबोधित किया. रैली का नेतृत्व लाउदोहा फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, पांडवेश्वर पंचायत समिती अध्यक्ष मदन बाउरी, जिला परिषद कर्माअधयक्ष अनुभा चक्रबर्ती, लखी घोष, वीरबाहादुर सिंह,गोपीनाथ नाग तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें