18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi LIVE : आमरा आसोल पोरिबर्तन चाही- विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में दिया नारा

West Bengal Election 2021, PM Modi in Hooghly LIVE Updates : विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav 2021) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां कई परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ममता (mamata banerjee) के गढ़ हुगली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे के आसपास कोलकाता आएंगे, वे यहां से सीधे हुगली जाएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव से पहले पीएम अपने इस दौरे में बंगाल को कई सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी की बंगाल दौरा और विधानसभा चुनाव से जुड़े हर लेटेस्ट आपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल की बेटी का भी जिक्र किया

पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल की बेटी का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, 'टीएमसी सरकार, गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किया है.

यहां पर तोलाबाज सक्रिय- पीएम

प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर तोलाबाज सक्रिय है. पीएम ने कहा कि टीएमसी के नेताओं की शान शौकत लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान और आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने किया दुर्गापूजा का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर तुष्टिकरण को बल दिया जा रहा है. पीएम ने इस दौरान दुर्गापूजा और विसर्जन का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पीएम मोदी ने किया महापुरुषों का जिक्र

पीएम मोदी नो इस दौरान महर्षि अरविंदो घोष, विपिन बिहारी, रामकृण्ण परमहंस जैसे आदर्शपुरूष का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें और देर नहीं करनी है. हमें एक पल भी रुकना नहीं है. हमें एक पल भी गंवाना नहीं है. इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है.

इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया हूं- पीएम मोदी

हुगली की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इस वीर धरा से प. बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरु होने जा रहे हैं.

पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है.

बंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है- पीएम

हुगली में पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है. हुगली की ये जनसैलाब इसका उदाहरण है.

हुगली पहुंचे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी हुगली जिले के सभा स्थल पर पहुंच गए है. पीएम यहां पर एक सभा को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम का स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया.

अब राजीब बनर्जी ने कहा- खेला होबे

ममता सरकार में पूर्व मंत्री रहे और वर्तमान में बीजेपी विधायक राजीब बनर्जी ने टीएमसी पर हमला बोला है. राजीब बनर्जी ने कहा कि टीएमसी वाले कह रहे हैं, खेला होबै, लेकिन वे लोग नहीं जानते हैं कि इस बार बीजेपी टीएमसी का खेल कर देगी.

पीएम पहुंचे कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं. पीएम यहां से हुगली जाएंगे, जहां पर वे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद एक सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Pm Modi Live : आमरा आसोल पोरिबर्तन चाही- विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में दिया नारा
Pm modi live : आमरा आसोल पोरिबर्तन चाही- विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में दिया नारा 1

पीएम रैली से पहले अर्जुन सिंह का ममता पर हमला

हुगली में पीएम नये मोदी की रैली से पहले बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. अर्जुन ने कहा कि ममता सरकार इसलिए आयुष्मान योजना बंगाल में लागू नहीं की, क्योंकि उन्हें अपने लोगों को हेल्थ योजना में लाभ देना था.

सीएम ममता बनर्जी नहीं शामिल होंगी

पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद हुगली में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम ममता बनर्जी नहीं शामिल होंगी.

पीएम ने असम की रैला में कहा..

पीएम मोदी ने असम की एक रैली में बड़ा बयान दिया है. पीएम ने कहा कि हो मार्च के पहले हफ्ते में कभी भी बंगाल में चुनाव का एलान हो सकता है. पीएम मोदी ने इसके पीछे साल 2016 में हुए चुनावी एलान का उदाहरण दिया. बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम सहित पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है.

डनलप मैदान में भारी भीड़ उमरी

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले हुगली के डनलप मैदान में भारी भीड़ उमरी है. यहां पर कई समर्थक अपने शरीर पर पीएम की तस्वीर बनाकर पहुंचे हैं.

इसी हैलीपेड पर उतरेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी के जनसभा से पहले हेलीपेड को तैयार कर लिया गया है. पीएम मोदी इसी हैलीपेड पर उतरेंगे.

Pm Modi Live : आमरा आसोल पोरिबर्तन चाही- विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में दिया नारा
Pm modi live : आमरा आसोल पोरिबर्तन चाही- विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में दिया नारा 2

इन सीटों पर नजर

हुगली जिलें में कुल 18 सीट है, जिसमें से 16 पर तृणमूल की जीत हुई है. बीजेपी की नजर इस बार जिले के सभी 18 सीटों पर है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद पार्टी की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में भी परफॉर्मेंस दोहराया जाए.

असम में बोले पीएम

असम दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा किह आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.

इस हफ्ते हो सकता है चुनाव का एलान

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए इसी हफ्ते विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है. राज्य में 30 मई तक विधानसभा का कार्यकाल है.

एक महीने में तीसरी बार बंगाल पहुंच रहे हैं पीएम

बता दें कि बंगाल में चुनावी एलान से पहले एक महीने में पीएम मोदी तीसरी बार राज्य में आ रहा हैं. इससे पहले वे 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती में आए थे, वहीं बीते दिनों वे हल्दिया भी गए थे.

बंगालवासियों को दे सकते हैं कई सौगात

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी चुनाव से पहले आज बंगालवासियों को कई सौगात दे सकते हैं. वहीं पीएम मोदी बंगाल में बंद पड़े फैक्ट्री को भी खोलने को लेकर एलान कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नवनिर्मित स्टेशन बरानगर और दक्षिणेश्वर में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो सहज जीवनयात्रा के लिए सहायक होंगी. ये स्टेशन बेहद मनोरम बने हैं.

रेलवे ने बताया

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर मेट्रो परियोजना, कलाईकुंडा-झाड़ग्राम तीसरी लाइन, डानकुनी-बारूईपुर चतुर्थ लाइन, रसुलपुर-मोगरा तीसरी लाइन सहित रेलवे के अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री चुंचुड़ा हेलीपैड ग्राउंड से हेलीकैप्टर से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से भारतीय वायु सेना के विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे

शेड्यूल देखें

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर को असम से 1.20 बजे रवाना होंगे और शाम 3.10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट उतरेंगे. इसके बाद वह वहां से हेलीकैप्टर से सीधे हुगली के चुंचुड़ा थाना अंतर्गत साहागंज स्थित डनलप ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे. इसी ग्राउंड पर वह शाम 3.45 से 4.30 तक एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4.35 बजे से वह रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नेताओं ने लिया जायजा

रविवार सभास्थल का जायजा लेने के लिए सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, प्रदेश नेता मनोज पांडे सहित प्रदेश स्तर के अन्य भाजपा नेता डनलप पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. पूरे ग्राउंड को छावनी में तब्दील किया गया है. केंद्रीय बल व चंदननगर पुलिस ने पूरे मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है. मैदान में किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. रविवार शाम चुंचुड़ा रवींद्र भवन में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने एक बैठक भी की

पीएम ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बंगाल दौरे के एक दिन पहले ट्वीट करके बताया कि बंगाल का विकास ही उनका लक्ष्य है. बांग्ला में किये गये ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति में जिनका विशेष योगदान है बंगाल की पुण्यभूमि में ऐसे असाधारण लोग जन्मे हैं. पश्चिम बंगाल में सर्वोच्च स्तर का विकास हो सके, यह निश्चित करना ही हमारा लक्ष्य और प्रयास है.

पेट्रोल-डीजल को लेकर टीएमसी का प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस का हर जिला में प्रदर्शन आयोजित है. इससे पहले, मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि बंगाल में 22 फरवरी को हम पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर प्रदर्शन करेंगे.

3 बजे के बाद कोलकाता पहुंचेगें पीएम मोदी

पीएम मोदी असम दौरे से दोपहर तीन बजे के आसपास कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेगे. यहां से वे सीधे हुगली जाएंगे. जहां पर रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

TMC की चुनावी तैयारी

राज्य में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा और अन्य राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया चुनावी नारा 'बांग्ला निजेर मेयके इ चाए' यानी 'बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है'. इस नारे के साथ सुश्री बनर्जी की फोटो वाले होर्डिंग समूचे राज्य के विभिन्न इलाको में लगाये जा रहे हैं.

दक्षिणेश्वर काली में मेट्रों की शुरूआत

पीएम मोदी आज दक्षिणेश्वर काली में कोलकाता वासियों को मेट्रो की भी सौगात देंगे. पीएम इसके साथ ही रेलवे के भी कई प्रोजेक्ट को शुरूआत करेंगे. बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

सांसद लॉकेट चटर्जी ने बताया

सांसद लॉकेट चटर्जी (locket chaterjee) ने बताया कि तैयारियां आखिरी चरण पर हैं. सोमवार को यहां जनसैलाब उमड़ेगा. अभी से ही लोगों के बीच प्रधानमंत्री के आने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को यहां का नजारा मेले की तरह होगा. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ नोटिस भेजे जाने के बारे में लॉकेट ने कहा कि सीबीआइ अपना काम कर रही है. अगर किसी पर चोरी का आरोप है, तो जांच कराने में क्या परेशानी होगी. निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए

डनलप मैदान तैयार

प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए डनलप मैदान में एक बड़ा मंच बनाया गया है. मंच तक पहुंचने के लिए कुल चार सीढ़ियां हैं. प्रधानमंत्री के लिए अलग से मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ी तैयार की गयी है. भाजपा के अन्य नेता तीन सीढ़ियों से मंच पर चढ़ेंगे. मंच पर आने वाले भाजपा नेताओं को 48 घंटे पहले कोरोना रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. 500 मीटर के दायरे में हेलीपैड बनाया गया है

पीएम मोदी आज हुगली के चुंचुड़ा में भाजपा की सभा को सम्बोधित करेंगे

पीएम मोदी आज हुगली के चुंचुड़ा में भाजपा की सभा को सम्बोधित करने के साथ ही सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां से वह रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें