भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं. नड्डा ने मालदा में मेगा रोड शो किया. मालदा से जेपी नड्डा की बंगाल में परिवर्तन की हुंकार भरी .भाजपा बंगाल में पूरा फोकस कर रही है, राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरती हुई भाजपा की 5 रथ यात्राएं निकलेंगी. इससे पहले मालदा में जेपी नड्डा ने रोड शो किया.
नड्डा ने इस दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई है. ये परिवर्तन सिर्फ सकार का परिवर्तन नहीं, ये परिवर्तन विचार का परिवर्तन है. 10 वर्ष पहले मां, माटी, मानुष के नाम पर ममता दीदी ने यहां सरकार बनाई थी.10 साल में लूटा गया, बंगाल की अस्मिता पर आघात पहुंचाया गया, माटी की इज्जत भी नहीं की गई.
Also Read: भारतीय मौसम विभाग में नौकरी का शानदार मौका , वेतन लाखों में
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने बंगाल में भ्रष्टाचार का जिक्र किया. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया है.प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया. भाजपा के लगभग 130 कार्यकर्ता मारे गये. 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है.ये जब हम पर हमला कर सकते हैं तो साधारण लोगों का क्या हाल होगा? ऐसी सरकार को जाना होगा.
बंगाल में योजनाओं का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, केंद्र ने इस राज्य में सारी योजनाएं भेजी है. बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया गया. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में बताएं कि उनके स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी लेकिन ममता बीच में अड़ंगा बनकर खड़ी रहीं.
बंगाल की संस्कृति को ममता जी नहीं संभाल सकती, इसकी सुरक्षा भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. ममता जी जिस तरह मेरे नाम के आगे विशेषण लगाती हैं, वो बताता है कि आपने बंगाल की संस्कृति का निरादर किया है.बंगाल की संस्कृति का संरक्षण नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं.
Also Read: सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगा लाभ, टैक्स में छूट
बंगाल में आज महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। रेप के केस सबसे ज्यादा बंगाल में हो रहे हैं, घरेलू हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में हो रही है.बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है, फिर भी महिलाओं की इज्जत न हो, तो बंगाल को परिवर्तन चाहिए.बंगाल के लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो इस नारे से इतनी नफरत क्यों है?