पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए आयोग ने खास तैयारियां की हैं. पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज के तहत तीन जिलों की 31 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग जारी है. तीसरे और बाकी बचे पांच फेज के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. मतदान में मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने ‘चोलो चोलो चोलो सोबाई’ थीम सॉन्ग को भी रिलीज किया है. इसके जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश की गई है.
Also Read: VIDEO: कोलकाता में हाथ रिक्शा लेकर निकले BJP सांसद और भोजपुरिया स्टार मनोज तिवारी, वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल से भी खास रैप सॉन्ग ‘चोलो चोलो चोलो सोबाई’ जारी किया गया है. ट्वीट के मुताबिक एलसीडी, एलईडी डिस्प्ले समेत दूसरे ऑडियो और विजुअल्स मीडियम के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि दिव्यांगों के लिए ब्लाइंड स्टोरी और साउंड सिस्टम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है. चुनाव आयोग की मानें तो सारी कोशिश मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की है. रैप सॉन्ग से युवा वोटर्स पर विशेष फोकस रखा जा रहा है.
Beaming LCD/LED display,this joy ride for all electors as it show the audio-visual clips like“Cholo cholo cholo sobe”,Rap song,radio jingles & Blind story for Differently Abled(PwD)Electors through sound system. #WestBengalElections2021@ECISVEEP @SpokespersonECI@rajivkumarec pic.twitter.com/bvP7EsmJr4
— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) April 5, 2021
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 Live Phase 3 Voting: दक्षिण 24 परगना के बासंती में मिले जिंदा बम और कारतूस
अगर आपको पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है और आपका नाम वोटर लिस्ट में है तब भी आप वोटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए. यहां समझिए मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की सूरत में भी आप कैसे वोटिंग कर सकते हैं?
-
आधार कार्ड (AADHAR Card)
-
मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
-
बैंक या पोस्ट ऑफिस का फोटोयुक्त पासबुक
-
श्रम मंत्रालय की योजना के हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
पैन (PAN) कार्ड
-
एनपीआर (NPR) के तहत आरजीआइ (RGI) से जारी स्मार्ट कार्ड
-
भारत सरकार की ओर से जारी पासपोर्ट
-
फोटोयुक्त पेंशन डॉक्यूमेंट्स
-
केंद्र/राज्य सरकार, लोक उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र
-
सांसदों, विधायकों को जारी पहचान पत्र को भी पहचान पत्र की मान्यता