बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरूवार को हुए हमले के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल शुरू हो गया है. इस हमले को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने ममता सरकार (Mamata Banerjee Government) पर हमला बोला है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यपाल ने कहा है कि इस तरह के हमले की उन्हें पहले ही आशंका था और उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.
I have sent a report to the Central Government about the extremely disturbing developments that do not augur well for democratic values: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar pic.twitter.com/oQMI1E246z
— ANI (@ANI) December 11, 2020
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया. राज्यपाल ने आगे कहा कि मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है. ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए. आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है.
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिले पर हमला हुआ थादो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल गये जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर जाते वक्त पत्थर फेंके गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया. भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथ होने का आरोप लगाया है. इससे पहले बीजेपी ने जेपी नड्डा के दौरे पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया है.