24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: पूर्व बर्दवान जिले में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, चार लोग घायल

बर्दवान के कंथालगाछी गांव के रहने वाले रामप्रसाद घरुई भी गाय चराकर लौट रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गये और खेत में गिर गये. उन्हें ग्रामीण जब बर्दवान अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले में वज्रपात की चपेट में आकर एक ही रात चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया बारिश के दौरान ही हुए वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिला पुलिस ने बताया कि बिजली गिरने से एक किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हो गए. ये मौतें पूर्व बर्दवान जिले के तालित और कंथालगाछी, रायना के वन ग्राम और खंडघोष के दाइचंदा में हुईं है.

मैदान में खेलने के दौरान आया वज्रपात की चपेट में

परिवार और प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि मृतकों का नाम देव हरिजन (15 वर्ष), मुक्तार शेख (36 वर्ष), रामप्रसाद घरुई (40 वर्ष) और मोनिरुल इस्लाम शेख (31 वर्ष) था. बताया जाता है कि चारों घायल खंडघोष इलाके के रहने वाले हैं. देव हरिजन जिले के देवानदिघी पुलिस स्टेशन के तालित स्टेशन से सटे मैदान में खेल रहा था, तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर, रायना थाना के बंगराम निवासी मुक्तार शेख गाय चराकर घर लौट रहा था, इसी बीच बिजली गिरने से घायल हो गया. गंभीर हालत में जब उसे बर्दवान अस्पताल ले जाया गया, तो मुक्तार शेख ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: देसी बम को गेंद समझकर खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट में पांच घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

गाय चराकर घर लौटने के दौरान ठनका गिरने से मौत

बर्दवान के कंथालगाछी गांव के रहने वाले रामप्रसाद घरुई भी गाय चराकर लौट रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गये और खेत में गिर गये. उन्हें ग्रामीण जब बर्दवान अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. खंडघोष के दाइचंदा निवासी मोनिरुल इस्लाम शेख भी अपने खेत से घर लौट रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े. जब उसे बरामद कर परिवार के लोग बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपदा प्रबंधन विभाग के जिला पदाधिकारी प्रतीक बनर्जी ने कहा कि वज्रपात से एक दिन में जिले में इतने लोगों की मौत वाकई दुखद है. मृतकों और घायलों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें