West Bengal News: कुड़मी समाज के लोगों की ओर से अपनी मांगों को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन का असर दिख रहा है. आंदोलन के तीसरे दिन भी समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम रखा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के खेमासोली में रेलवे ट्रैक और लोधासोली में हाईवे जाम कर आंदोलन किया जा रहा है. इससे व्यवसाय पर भी असर पड़ा है.
झाड़ग्राम बना बंधक, जिला घुसने के रास्ते बंद
आंदोलन का तीसरे दिन भी जारी रहने से सैकड़ों ट्रकों में मछलियां, सब्जियां, फूल, दूध आदि बर्बाद हो गए हैं. वहीं झाड़ग्राम जिला पूरी तरह से बंधक बना हुआ है. जिले में घुसने का हर रास्ता बंद कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के बहरागोड़ा, बरसोल, चाकुलिया और घाटशिला अनुमंडल आंदोलन की वजह से काफी प्रभावित है. खेमासोली रेलवे स्टेशन तीसरे दिन भी जाम है. रेलवे के साथ-साथ हाईवे को भी आंदोलनकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. झाड़ग्राम के पास लोधासोली हाईवे तीन दिनों से जाम है.
समझौते के मुड में नहीं लोग
कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर समझौता करने के मूड में नहीं है. आंदोलन के क्रम में पुलिस बल प्रयोग कर लोगों को पीछे हटा रही है लेकिन हर दिन लोगों की संख्या आंदोलन को लेकर बढ़ रही है. बताते चलें कि कुड़मी समाज एसटी का दर्जा देने, कुड़माली भाषा को मान्यता देने और सरना धर्म कोड को लागू करने की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन की वजह से खड़गपुर टाटा मेन रूट की सभी ट्रेनें रद्द हैं.