24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए लोकल ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

14 मार्च से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा और सियालदह मंडलों में कुल इएमयू / पैसेंजर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने की घोषणा की गयी है.

14 मार्च से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा और सियालदह मंडलों में कुल इएमयू / पैसेंजर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने की घोषणा की गयी है. सियालदह डिवीजन में सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे और दोपहर 1.15 बजे से अपराह्न 3.15 बजे के मध्य चलने वाली इएमयू / पैसेंजर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने का निर्णय लिया गया है.

सियालदह-रानाघाट सेक्शन के पलता, जगदल, कांकीनाड़ा और पायराडांगा स्टेशनों पर जबकि बारासात-बनगांव सेक्शन के संहती हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव होगा. सियालदह मंडल में 14,16,17,18,20,21,22,23,24, 25 और 27 मार्च को अतिरिक्त ठहराव होगा.

उधर, हावड़ा मंडल में 13017/13018 गणदेवता एक्सप्रेस एवं 13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 14,16,18,20, 22, 23,25, 27 मार्च को लोहापुर स्टेशन पर रुकेगी. 36830 बर्दमान-हावड़ा ईएमयू लोकल वाया कॉर्ड 14,16,17, 18,20,21, 22, 23,24,25, 27 मार्च को एक मिनट के लिए बेलमुड़ी, जनाई रोड और डानकुनी स्टेशनों पर रुकेगी. उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक की परी 14-27 मार्च तक चलेगी.

Also Read: एडिनो वायरस के मामले में देश में बंगाल शीर्ष पर, राज्य में जनवरी से नौ मार्च तक 38% बच्चे हुए संक्रमित
सियालदह मंडल में इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

31819 सियालदह-कृष्णनगर सिटी पालता, जगदल और कांकीनाड़ा स्टेशन पर क्रमश: सुबह 8.24 बजे, सुबह 8.32 बजे और सुबह 8.44 बजे रुकेगी. 31111 सियालदह-कटवा लोकल जगदल और कांकीनाड़ा स्टेशन पर क्रमश: सुबह 8.57 और 9 बजे रुकेगी. 31818 कृष्णानगर सिटी-सियालदह लोकल पालता स्टेशनों पर क्रमश: सुबह 8.24 बजे, 8.35 बजे रुकेगी.

31916 गेंदे-सियालदह लोकल कांकीनाड़ा और जगदल स्टेशनों पर क्रमश: सुबह 8.56 बजे और 8.58 बजे रुकेगी. 03116 लालगोला-सियालदह लोकल कांकीनाड़ा, जगदल और पालता स्टेशन पर क्रमश: सुबह 9.07 बजे, सुबह 9.09 बजे, 9.16 बजे रुकेगी. 31520 शांतिपुर-सियालदह लोकल जगदल स्टेशन पर सुबह 9.54 बजे रुकेगी. 33363 बारासात-बनगांव लोकल सुबह 9.07 बजे संहती हाल्ट स्टेशन पर रुकेगी. 33362 बनगांव-बारासात लोकल सुबह 9.55 बजे संहती हाल्ट पर रुकेगी.

03183 सियालदह-लालगोला लोकल जगदल,कांकीनाड़ा और पायराडांगा स्टेशन पर क्रमश: दोपहर 1.21 बजे, 1.29 बजे और 2.14 बजे रुकेगी. 31523 सियालदह-शांतिपुर लोकल सुबह 1.47 बजे जगदल स्टेशन पर रुकेगी. 03193 कोलकाता- लालगोला लोकल पालता,जगदल और कांकीनाड़ा स्टेशन पर क्रमश: दोपहर 2.43 बजे, 2.52 बजे और 2.54 बजे रूकेगी. 31824 कृष्णानगर सिटी-सियालदह लोकल का ठहराव जगदल स्टेशन पर दोपहर 1.23 बजे होगा. 03190 लालगोला-सियालदह लोकल का ठहराव पायराडांगा, कांकीनाड़ा, जगदल और पालता स्टेशनों पर क्रमश: दोपहर 1.23 बजे, दोपहर 2.09 बजे, दोपहर 2.12 बजे और दोपहर 2.22 बजे होगा. 03196 लालगोला-सियालदह लोकल का ठहराव कांकीनाड़ा, जगदल और पालता स्टेशनों पर ठहराव क्रमश: अपराह्न 3.09 बजे, अपराह्न 3.11 और 3.20 बजे होगा. 31828 कृष्णानगर सिटी – सियालदह लोकल का ठहराव दोपहर 2.51 बजे पायराडांगा स्टेशन पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें