18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच कर्सियांग में भू-स्खलन, एनएच-55 पर आवागमन ठप

Landslide in Bengal: दार्जीलिंग के कर्सियांग के तिनधरिया में शुक्रवार सुबह बड़े पैमाने पर भू-स्खलन हुआ. NH55 का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

कर्सियांग (जितेंद्र पांडेय): उत्तर बंगाल में शुक्रवार (25 जून) से भारी बारिश के अलर्ट के बीच बड़ा भू-स्खलन हुआ है. पहाड़ के धंसने से सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है. आवागमन पूरी तरह से ठप है. दार्जीलिंग जिला पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. जिला प्रशासन और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) सड़क को दुरुस्त करने में जुट गया है.

बंगाल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शुमार दार्जीलिंग जिला के कर्सियांग के तिनधरिया में शुक्रवार सुबह बड़े पैमाने पर भू-स्खलन हुआ है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 55 का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. भू-स्खलन की खबर मिलते ही दार्जीलिंग जिला की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

सड़क पर पहाड़ का एक हिस्सा ढहकर गिर जाने से सड़क पूरी तरह टूट गयी है. इसलिए पुलिस सबसे पहले यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुट गयी. जिला प्रशासन और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जीटीए की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

Also Read: West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

सड़क पर पड़े मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी के मरने अथवा घायल होने की खबर नहीं है. जीटीए की ओर से इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

Undefined
उत्तर बंगाल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच कर्सियांग में भू-स्खलन, एनएच-55 पर आवागमन ठप 2
बंगाल के कई इलाकों में अब भी भरा है बाढ़ का पानी

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार से उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, दार्जीलिंग, कर्सियांग समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल में मानसून के प्रवेश के पहले से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में यश तूफान और उसके बाद भारी बारिश ने कहर बरपाया है.

इससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गयी थी. दक्षिण 24 परगना और हुगली के कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां से अभी तक बाढ़ का पानी नहीं निकला है. ऐसे में यदि उत्तर बंगाल में भारी बारिश हुई, तो और बड़े पैमाने पर भू-स्खलन हो सकता है, जिसको लेकर प्रशासन को सतर्क किया जा चुका है.

Also Read: Bengal Weather Update: बंगाल में बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में राजधानी कोलकाता सहित इन जिलों में होगी बारिश

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें