20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन का दावा पुलिस ने दर्ज नहीं किया पीड़ित परिवार का बयान

पुलिस ने शुक्रवार को एक नहर से नाबालिग लड़की का शव मिलने के बाद हुईं झड़पों में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की की मां की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में राजवंशी आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद उसके शव को पुलिस द्वारा घसीटे जाने को लेकर विवाद जोरों पर है. पूरी घटना की जांच करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात नहीं की है. गौरतलब है कि कालियागंज में किशोरी का शव बरामद होने के बाद खासा हंगामा हुआ है.

रविवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के प्रतिनिधि मृत किशोरी के घर पहुंचे. आयोग के सदस्यों ने मृतक के परिजनों से बात की. प्रियांक कानूनगो ने रायगंज के करंजोरा स्थित सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस ने अभी तक मृतक के परिजनों का बयान नहीं लिया है. परिजनों ने उन्हें इसकी जानकारी दी. प्रशासन परिवार के सदस्यों के बयान लिए बिना कोई भी फैसला ले. इस बारे में प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया है. श्री कानूनगो ने बताया कि कोई अधिकारी उनसे नहीं मिला. जब तक जांच अधिकारी उनसे नहीं मिलते, वह कुछ नहीं कह सकते.

परिजन शनिवार के बाद हुई मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआइ जांच की मांग पर अड़े हैं. परिवार के सदस्यों ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि सीबीआइ जांच की मांग पर वे लोग कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर करेंगे. राज्य पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. परिजनों का आरोप है कि राज्य पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 243 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, नये वैरिएंट से बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान नहीं : एसपी

पुलिस ने शुक्रवार को एक नहर से नाबालिग लड़की का शव मिलने के बाद हुईं झड़पों में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की की मां की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने दावा किया कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है.

छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में कांचरापाड़ा में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज की घटना को लेकर बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला की ओर से कांचरापाड़ा में विरोध रैली निकाली गयी. यह रैली रविवार को बीजपुर के गांधी चौराहे से शुरू होकर बीजपुर थाने के निकट जाकर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व जिले के युवा मोर्चा अध्यक्ष बिमलेश तिवारी व युवा नेता जिनिया चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कालियागंज में लड़की से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस निष्क्रिय है. पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार किये बिना घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. रैली के अंत में भाजपा की चार महिला सदस्यों ने भी बीजपुर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें