सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय) : उत्तर बंगाल में दिन-दहाड़े 26 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर ये रुपये लूट लिये. इसके बाद से पुलिस ने बिहार और नेपाल की सीमा पर नाका चेकिंग शुरू कर दी है. चाय बगान श्रमिकों के वेतन के पैसे की लूट से हड़कंप मच गया है.
बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबारी थाना इलाके के सोनाचांदी चाय बगान से सटे घोषपुकुर-खोरीबारी राजमार्ग पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये नकद लूट लिये. बताया जाता है थानझोड़ा चाय बगान के मजदूरों को वेतन देने के लिए वह व्यक्ति ये पैसे ले जा रहा था. तभी एक बोलेरो और चार मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वहां पहुंचे और बंदूक दिखाकर गाड़ी रोकी.
जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें सवार लोगों से रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. दार्जीलिंग जिला पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार बॉर्डर पर चेकरमारी, भारत-नेपाल बॉर्डर पर पानीटंकी, घोषपुकुर समेत पांच इलाकों में नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी है.
समाचार लिखे जाने तक इस लूटकांड में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस संबंध में दार्जीलिंग रेंज के डीआइजी अमित पी जवालगी ने बताया की पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उधर, चाय बगान श्रमिकों में इस बात की चिंता बढ़ गयी है कि अब उन्हें पगार समय पर नहीं मिलेगी. ऐसे में कई चाय बगान श्रमिकों का घर चलाना मुश्किल हो जायेगा. खासकर उन लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.
Posted By: Mithilesh Jha