17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बगान श्रमिकों के वेतन के 26 लाख रुपये की लूट, बिहार एवं नेपाल सीमा पर नाका चेकिंग

Siliguri News Today: सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबारी थाना इलाके के सोनाचांदी चाय बगान से सटे घोषपुकुर-खोरीबारी राजमार्ग पर बदमाशों ने गुरुवार को एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये नकद लूट लिये.

सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय) : उत्तर बंगाल में दिन-दहाड़े 26 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर ये रुपये लूट लिये. इसके बाद से पुलिस ने बिहार और नेपाल की सीमा पर नाका चेकिंग शुरू कर दी है. चाय बगान श्रमिकों के वेतन के पैसे की लूट से हड़कंप मच गया है.

बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबारी थाना इलाके के सोनाचांदी चाय बगान से सटे घोषपुकुर-खोरीबारी राजमार्ग पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये नकद लूट लिये. बताया जाता है थानझोड़ा चाय बगान के मजदूरों को वेतन देने के लिए वह व्यक्ति ये पैसे ले जा रहा था. तभी एक बोलेरो और चार मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वहां पहुंचे और बंदूक दिखाकर गाड़ी रोकी.

जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें सवार लोगों से रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. दार्जीलिंग जिला पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार बॉर्डर पर चेकरमारी, भारत-नेपाल बॉर्डर पर पानीटंकी, घोषपुकुर समेत पांच इलाकों में नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Black Fungus In Bengal: सिलीगुड़ी में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, लगातार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

समाचार लिखे जाने तक इस लूटकांड में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस संबंध में दार्जीलिंग रेंज के डीआइजी अमित पी जवालगी ने बताया की पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

चाय बगान के श्रमिक परेशान

उधर, चाय बगान श्रमिकों में इस बात की चिंता बढ़ गयी है कि अब उन्हें पगार समय पर नहीं मिलेगी. ऐसे में कई चाय बगान श्रमिकों का घर चलाना मुश्किल हो जायेगा. खासकर उन लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

Also Read: VIDEO: बंगाल के सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में तेंदुए का आतंक, काफी मशक्कत के बाद बचाने में मिली सफलता

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें