17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

पंचायत समिति की बात करें तो पूर्व बर्दवान जिले में सबसे ज्यादा सीटें मंगलकोट प्रखंड से निर्विरोध जीती गई हैं. यहां 25 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. केतुग्राम पंचायत समिति के 19 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का काम पूरा कर लिया गया है. यह पहले से ही देखा जा रहा है कि कई ग्राम पंचायत और पंचायत समिति सीटों पर कुछ उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पूर्व बर्दवान जिले के 23 प्रखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायत सीटों पर 671 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. इसके अलावा 23 पंचायत समितियों के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 76 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने मंगलकोट प्रखंड की पंचायतों से ग्राम पंचायत सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की. यहां 148 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. अगला केतुग्राम ब्लॉक है, जहां विभिन्न ग्राम पंचायतों के 141 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. केवल कालना दो प्रखंड और कटवा दो प्रखंड में किसी भी ग्राम पंचायत से निर्विरोध जीत दर्ज नहीं की गई है. इन दोनों प्रखंडों की सभी सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

इन सीटों से निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी

पंचायत समिति की बात करें तो पूर्व बर्दवान जिले में सबसे ज्यादा सीटें मंगलकोट प्रखंड से निर्विरोध जीती गई हैं. यहां 25 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. तब केतुग्राम पंचायत समिति के 19 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. पंचायत समिति के मामले में आउसग्राम दो, गलसी दो, बर्दवान दो, कालना एक, कालना दो, कटवा दो, केतुग्राम दो, खंडघोष, मेमारी एक, मेमारी दो, पूर्वस्थली एक व पूर्व स्थली दो में कोई प्रत्याशी निर्विरोध नहीं जीत सका है पंचायत समिति में. इसके अलावा अन्य प्रखंडों की ग्राम पंचायतों में आउस ग्राम एक प्रखंड में 58 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गये हैं. आउस ग्राम दो ब्लॉक ग्राम पंचायत में 4 उम्मीदवार, भातार में 38 उम्मीदवार, बर्दवान एक ब्लॉक में 76 उम्मीदवार, बर्दवान दो ब्लॉक में 16 उम्मीदवार, गलसी एक ब्लॉक में 8, गलसी दो ब्लॉक में 13, जमालपुर ब्लॉक में 26, कालना एक ब्लॉक में 19, कटवा एक ब्लॉक में 6 उम्मीदवार ,केतुग्राम दो ब्लॉक में 3, खंडघोष ब्लॉक में 27 लोग, मेमारी एक ब्लॉक में 4, मेमारी दो 2 में 3, मंतेश्वर ब्लॉक में 46, पूर्वास्थली एक ब्लॉक में 5, पूर्वस्थली दो ब्लॉक में 1, रायना एक ब्लॉक में 21, रायना दो ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायत प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बमबाजी, कई घायल, बीजेपी ऑफिस पर भी हमला

पंचायत चुनाव में ये हुए निर्विरोध निर्वाचित

पंचायत समिति के मामले में आउस ग्राम पंचायत समिति नंबर एक में 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए. भातार पंचायत समिति में 5 प्रत्याशी, बर्दवान एक पंचायत समिति में 4 प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. गलसी एक पंचायत समिति में 4 प्रत्याशी, जमालपुर पंचायत समिति में 2 प्रत्याशी, कटवा एक पंचायत समिति में एक प्रत्याशी, मंतेश्वर पंचायत समिति में 5 प्रत्याशी, रायना एक पंचायत समिति में 1 प्रत्याशी और रायना दो पंचायत समिति में 2 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए. हालांकि, प्रशासन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि निर्विरोध जीतने वालों ने किस राजनीतिक दल से अपना नामांकन पत्र जमा किया था.

Also Read: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर 13 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें