22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव: बीरभूम की जनसभा में भड़के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार, बोले-बूथ लूटनेवालों को सिखाएं सबक

सुकांत मजूमदार के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ दल और पुलिस के एक वर्ग में रोष देखा जा रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का ये बयान तूल पकड़ने लगा है. उन्होंने पुलिस की वर्दी उतरवाने की चेतावनी दी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन लाठी-डंडे लेकर तैयार रहने को भी कहा है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी: बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस बार यदि कोई आप के बूथ में वोट लूटने आता है, तो आप उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार रहें. शासक दल के इशारे पर यदि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को धमकी देती है, तो वे उसे देख लेंगे. उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. किसी से डरने और भय करने की जरूरत नहीं. वे रविवार को बीरभूम जिले के दुबराजपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

सुकांत मजूमदार का बयान पकड़ रहा तूल

सुकांत मजूमदार के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ दल और पुलिस के एक वर्ग में रोष देखा जा रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का ये बयान तूल पकड़ने लगा है. उन्होंने पुलिस की वर्दी उतरवाने की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन लाठी-डंडे लेकर तैयार रहने को भी कहा है. सत्तारूढ़ दल ने इन बयानों की कड़ी निंदा की है. इस दिन उन्होंने दुबराजपुर में सभा की. यहां से वे मयूरेश्वर गये. उन्होंने मयूरेश्वर के दो नंबर ब्लॉक के दरकांडी से शतपलसा तक रैली की. फिर उन्होंने शतपलसा में पथ में सभा की. वहां सुकांत ने सत्ता पक्ष के नेताओं और पुलिस को आड़े हाथों लिया. स्थानीय तृणमूल पंचायत समिति अध्यक्ष पर निशाना साधा.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव हारने का TMC को सता रहा डर, छपवाए फर्जी बैलेट पेपर, बीरभूम में बोले BJP सांसद दिलीप घोष

सुकांत ने थाना प्रभारी पर साधा निशाना

सुकांत मजूमदार ने स्थानीय थाना प्रभारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता है कि थाना प्रभारी ने हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि हिम्मत है, तो गोली मार कर दिखाओ. ऐसा होने पर वे हाईकोर्ट जाएंगे और आपकी वर्दी उतरवा दूंगा. हाल ही में बीरभूम में फिरहाद हकीम ने कहा था कि 2024 में केंद्र पर कब्जे के बाद बीजेपी नेताओं के घर पर सीबीआई-ईडी भेजी जाएगी. सुकान्त ने कहा कि उनके घर ईडी-सीबीआई भेज दें. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल को एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने साईथिया के मोहम्मद बाजार काली तला मैदान में जनसभा और बोलपुर सांगठनिक जिला मयूरेश्वर चार मंडल क्षेत्र में पदयात्रा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें