17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: सीएम ममता बनर्जी 3 जुलाई को बीरभूम की जनसभा को करेंगी वर्चुअली संबोधित

सोमवार को सीएम ममता बनर्जी बीरभूम जिले के दुबराजपुर में आयोजित जनसभा में वर्चुअली रूप से शामिल होंगी. बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद डॉक्टर ने ममता बनर्जी को आराम करने की सलाह दी है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोट के कारण सोमवार को बीरभूम नहीं आएंगी. सीएम ने अब वर्चुअल जनसभा करने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद डॉक्टर ने ममता बनर्जी को आराम की सलाह दी है. इस बीच राज्य में पंचायत चुनाव महज पांच दिन दूर है. इसलिए प्रचार का समय भी बहुत कम है. ऐसे में वर्चुअल जनसभा का फैसला ममता बनर्जी ने लिया है.

वर्चुअली जनसभा को करेंगी संबोधित

सोमवार को सीएम ममता बनर्जी बीरभूम जिले के दुबराजपुर में आयोजित जनसभा में वर्चुअली रूप से शामिल होंगी. बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पिछले साल अगस्त में बोलपुर में उनके नीचुपट्टी घर से गिरफ्तार किया गया था. उनके जैसे कुशल संगठनकर्ता की गिरफ्तारी राजनीतिक हलकों में तृणमूल कांग्रेस खेमे के लिए बड़ा झटका था. गो तस्करी मामले में अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने बीरभूम जिला अध्यक्ष का पद नहीं खोया है. हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में ममता बनर्जी ने कोर कमेटी का गठन किया है. कोर कमेटी ने बीरभूम जिला तृणमूल संगठन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. पंचायत चुनाव सामने हैं.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव हारने का TMC को सता रहा डर, छपवाए फर्जी बैलेट पेपर, बीरभूम में बोले BJP सांसद दिलीप घोष

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में घायल हैं ममता बनर्जी

अनुब्रत की अनुपस्थिति में बीरभूम जिले में यह पहली बार है जब पंचायत चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस बार बीरभूम जिले में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का फिर पूरी तरह से बहुमत में आना तृणमूल के लिए बड़ी चुनौती है. जलपाईगुड़ी से लौटते समय अपने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. शायद यही कारण है कि ममता चुनाव से पहले बीरभूम नहीं जा पा रही हैं. इस वक्त फिरहाद हकीम दुबराजपुर में मौजूद रहेंगे.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: बीजेपी ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, आचार संहिता उल्लंघन पर की कार्रवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें