बीरभूम, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को देखते हुए बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में सोमवार को बीरभूम जिले के दुबराजपुर में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने सीपीएम और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए लेफ्ट, कांग्रेस और तृणमूल एक दूसरे के साथ गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में आकर तृणमूल के खिलाफ लड़कर वामपंथी व कांग्रेस भाजपा की मदद कर रहे हैं.
लेफ्ट व कांग्रेस पर ममता ने किया कटाक्ष
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सीपीएम व कांग्रेस दोनों हाथों में दो-दो लड्डू लेकर चल रहे हैं. ऐसा नहीं होता है. इस दौरान ममता ने लेफ्ट-कांग्रेस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. ममता ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘बम-राम-श्याम एक हो गए’ हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का मुद्दा उठाया और लेफ्ट व कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई. ममता ने कहा कि ये दोनों दलों के नेता दोनों हाथो में दो लड्डू लेकर चल रहे हैं. दिल्ली में एक लड्डू, और बंगाल में दूसरा लड्डू. ऐसा नहीं होता है. टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में 6 तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है. जमसभा में ममता ने शिकायत की कि उन्होंने अपने 6 कार्यकर्ताओं को खो दिए हैं. लेफ्ट, बीजेपी, कांग्रेस ने मिलकर सब कुछ किया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: सीएम ममता बनर्जी 3 जुलाई को बीरभूम की जनसभा को करेंगी वर्चुअली संबोधित
बीजेपी के खिलाफ एकजुट, लेकिन बंगाल में बिखराव
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस समेत कई पार्टियां बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बना रही हैं. गठबंधन में तृणमूल, लेफ्ट भी शामिल हैं. दिल्ली को लेकर विपक्षी दलों में भले ही एकजुटता दिखे, लेकिन बंगाल में तीनों दलों के बीच की कुश्ती चल रही है. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल सुप्रीमो ने एक बार फिर लेफ्ट-कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान राज्य मंत्री फिरहाद हकीम जिला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ मौजूद थे.