24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : शुभेंदु अधिकारी बोले – 50 ब्लॉक में विरोधियों को नामांकन से रोका जा रहा, आयोग को दी ये चेतावनी

शुभेंदु अधिकारी ने कैनिंग की घटना को लेकर कहा कि बीडीओ ऑफिस के अंदर ही मारपीट की गयी. बीडीओ ऑफिस असुरक्षित है. शुभेंदु मंगलवार को बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे थे. उन्होंने मतुआ समाज के पीड़ित लोगों से मुलाकात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने प्रदेश के 50 ब्लॉक में 20 हजार सीटों पर विरोधी दलों के प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी दल के लोग पुलिस की मदद से यह काम कर रहे हैं. यह गंभीर विषय है. अगर यही हाल रहा, तो राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर उम्मीदवारों की लाइन लगवा देंगे.

इन प्रखंडों में विरोधियों को नामांकन से रोका जा रहा

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिन प्रखंडों में विरोधी दलों के लोगों को नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है, उसमें पूर्व बर्दवान, उत्तर 24 परगना, संदेशखाली एक व दो, बशीरहाट, हिंगलगंज, मिनाखां, हाड़ोवा, कैनिंग से लेकर फलता तक के इलाके हैं. यही हाल रहा तो मैं प्रत्याशियों की लाइन राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के पास लगवा दूंगा. छोड़ूंगा नहीं.

कैनिंग में बीडीओ ऑफिस भी सुरक्षित नहीं : शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने कैनिंग की घटना को लेकर कहा कि बीडीओ ऑफिस के अंदर ही मारपीट की गयी. बीडीओ ऑफिस असुरक्षित है. शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे थे. उन्होंने मतुआ समाज के पीड़ित लोगों से मुलाकात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने विधायक व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के साथ बैठक भी की.

बंगाल में तृणमूल को कोई छूट नहीं देगी भाजपा

मौके पर मीडियाकर्मियों द्वारा पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री अधिकारी ने कहा कि डिवीजन बेंच ने स्टेट पंचायत एक्ट को रिस्पेक्ट देकर फ्री एंड फेयर वोट के लिए राज्य पुलिस पर अविश्वास जताकर फैसला दिया है. इसका स्वागत करता हू. अदालत ने कई चीजों का अवसर खुला रखा है. कोर्ट जाने का स्कोप बना हुआ है. बंगाल में भाजपा एक इंच भी छूट नहीं देगी..

तृणमूल का कैडर बनकर काम कर रही पुलिस : शांतनु

ठाकुरबाड़ी में हुई घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि पुलिस यहां तृणमूल कैडर के रूप में काम कर रही है. पुलिस के सिवाय तृणमूल का कोई समर्थक नहीं है. अभिषेक बनर्जी 5 हजार पुलिस लेकर ठाकुरबाड़ी आये थे. पुलिस और गुंडों की मदद से मतुआ के धार्मिक स्थल को दखल करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, मतुआ समाज के विरोध के कारण वह असफल रहे. मतुआ भक्तों पर पुलिस ने हमला किया.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : भांगड़ के बाद अब कैनिंग में झड़प, तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें