बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर अब राजनीति तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव के लिए रविवार (8 जुलाई 2023) को वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई, जिसमें आधिकारिक तौर पर 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि अनधिकृत रूप से 18 लोगों की मौत हो गयी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बंगाल चुनाव में हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी भेजने का फैसला किया. इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने चार सदस्यीय कमेटी मणिपुर भेजने का ऐलान कर दिया.
जेपी नड्डा ने बनायी 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
दरअसल, रविवार को बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद सोमवार को 696 बूथ पर फिर से वोटिंग करानी पड़ी. केंद्रीय बलों की निगरानी में आज की वोटिंग कल की तुलना में शांतिपूर्ण रही. हालांकि, चुनावी हिंसा में आज भी दो लोगों की मौत की सूचना है. चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनायी, जो बंगाल में चुनावी हिंसा पर अपनी रिपोर्ट देगी.
BJP constitutes a four-member fact-finding committee to visit the violence-affected areas in West Bengal pic.twitter.com/jd2N9NTz7S
— ANI (@ANI) July 10, 2023
रविशंकर प्रसाद भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के संयोजक
जेपी नड्डा ने इस कमेटी में रविशंकर प्रसाद, डॉ सत्यपाल सिंह, डॉ राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को शामिल किया है. केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है. डॉ सत्यपाल मलिक सांसद हैं और मुंबई पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं. राजदीप रॉय और रेखा वर्मा दोनों सांसद हैं. रेखा वर्मा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.
डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में मणिपुर जायेंगे टीएमसी नेता
भाजपा ने बंगाल चुनाव में हिंसा पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनायी, तो जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया, वह चार सदस्यीय कमेटी मणिपुर भेजेगी. यह कमेटी मणिपुर में जारी हिंसा पर अपनी रिपोर्ट देगी. तृणमूल कांग्रेस की कमेटी में डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दस्तीदार और डोला सेन को शामिल किया गया है. ये सभी 14 जुलाई को मणिपुर जायेंगे.
A four-member fact-finding delegation of Trinamool Congress MPs -Derek O'Brien, Kalyan Banerjee, Kakoli Ghosh Dastidar and Dola Sen will visit Manipur on 14th July.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Also Read: NIA की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक मामले में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी मनोज घोष को किया गिरफ्तार