गुजरात के वडोदरा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद अब पश्चिम बंगाल से भी हिंसा की खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गयी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गयी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी.
हिंसा के दौरान तोड़फोड़ और वाहनों में लगायी गयी आग
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना तब हुई, जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी. हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई. आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. हालात के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शहर में एक प्रदर्शन में अपने 30 घंटे के विस्तारित धरने का समापन करते हुए कहा, मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा. मैंने इस संबंध में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए थे. बनर्जी ने कहा, आज की हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं दंगाइयों का समर्थन नहीं करती और उन्हें देश का दुश्मन मानती हूं. भाजपा ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है.
भाजपा ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया
भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने कहा, हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं.
गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा के दौरान दो बाद पथराव
गुजरात के वड़ोदरा शहर में फतेहपुरा इलाके में राम नवमी के जुलूस पर बृहस्पतिवार को दो बाद पथराव किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि इस दौरान कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया. अवर पुलिस आयुक्त मनोज निनामा भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.