लाइव अपडेट
पहले चरण में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई थी, जो शाम 6.30 बजे तक चली. पहले चरण में करीब 80 फीसदी वोटिंग की खबर आई है.
Tweet
सांसद शिशिर अधिकारी ने भी डाला वोट
Tweet
आखिरी घंटों में भी उत्साह बरकरार
दांतन पश्चिम मतदान केंद्र वोटिंग के अंतिम घंटों में भी मतदाता वोट के लिए पहुंचे.
95 साल के बुजुर्ग के जज्बे की तारीफ
केशियारी के फंदाड मतदान केंद्र के नजारे ने सभी का दिल जीत लिया. 95 वर्ष बुजुर्ग मतदान करके मतदान केंद्र से बाहर निकले तो तसवीर लेने वालों की भीड़ लग गई.
चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे बीजेपी नेता
बंगाल चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बीजेपी नेता चुनाव आयोग में शिकायत लेकर पहुंचे. बीजेपी ने टीएमसी पर मनमानी का आरोप लगाया है.
खड़गपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर हंगामा
बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह
बंगाल चुनाव में बुजुर्ग भी मतदान के लिए काफी उत्साहित हैं. कई बूथों पर केंद्रीय बलों के जवानों की मदद से बुजुर्ग मतदान के लिए केंद्र पर आते दिखे.
बंगाल चुनाव की दिल जीतने वाली तसवीर
पटाशपुर में बीजेपी-टीएमसी के बीच हिंसक झड़प
VIDEO: सुबह 9 बजे तक क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?
पुरुलिया में कई बूथ खराब, आयोग ने बदला ईवीएम
पुरुलिया जिले के कई हिस्सों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उसे बदलवा दिया.
मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मतदान की शुरुआत हुई.
Tweet
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी बूथों पर केंद्रीय बल के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
पुरुलिया में वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह
बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को सुबह से ही पुरुलिया जिले के सभी हिस्सों में शांति पूर्ण रुप से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई.
कांथी दक्षिण में टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध
बंगाल चुनाव के पहले चरण में कांथी दक्षिण में TMC कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. सड़क पर आग जलाकर नाराजगी जताई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कई तरह के आरोप लगाए गए.
Tweet
पीएम मोदी की मतदाताओं से खास अपील
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा ‘आज बंगाल में पहले फेज की वोटिंग हो रही है. मैं सभी वोटर्स से मतदान की अपील करता हूं.’
बंगाल के मतदाताओं को अमित शाह का संदेश
झारग्राम जिले में वोटिंग के दौरान केंद्रीय बल मुस्तैद
बंगाल चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड जिले में भी वोटिंग हो रही है. वोटिंग को देखते हुए केंद्रीय बल मुस्तैद हैं और लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
Tweet
चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग वाली वोटिंग
Tweet
लोकतंत्र के महापर्व में इनकी भी भागीदारी दिखी
नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्ग वोटर्स में उत्साह
बंगाल चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्ग वोटर्स में उत्साह दिख रहा है.
टीएमसी कैंडिडेट संध्या टुडू ने किया मतदान
पुरुलिया के मानबाजार सीट से टीएमसी कैंडिडेट संध्या टुडू ने सुबह वोटिंग किया.
खड़गपुर में मतदान को लेकर वोटर्स उत्साहित
खड़गपुर ग्रामीण में मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
आम से लेकर खास तक वोटिंग के लिए कतार में...
पुरुलिया के सांसद ज्योर्तिमय सिंह महतो ने बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह वोटिंग किया.
झारग्राम जिले की सीटों पर भी वोटिंग तेज
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में झारग्राम जिले की सीटों पर भी वोटिंग जारी है. तसवीरों में वोटर्स के उत्साह का नजारा दिखा. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
Tweet
पुरुलिया में वोटिंग के लिए वोटर्स में उत्साह
बंगाल में पुरुलिया जिल के सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है. वोटिंग के लिए वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी देखे जा रहे हैं. वोटर्स और मतदान कर्मी तमाम एहतियात बरत रहे हैं.
Tweet
बंगाल चुनाव के पहले चरण में क्या है खास?
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. यहां देखिए पहले चरण की वोटिंग में क्या कुछ है खास?