16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Violence: हिंसा के बाद हुगली में धारा 144 लागू, रिषड़ा में इंटरनेट ठप, बीजेपी-टीएमसी एक दूजे पर हमलावर

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के लेकर जहां बीजेपी, टीएमसी पर हमलावर है. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इधर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. रिषड़ा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, जबकि हुगली में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान कई जगह झड़प हुई. पहले हावड़ा, हुगली और फिर रिषड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का काम किया. इसे लेकर भाजपा लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर कड़ा निशाना साधा है.

ममता बनर्जी ने क्या कहा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भगवा पार्टी जानबूझकर बिना अनुमति लिए जुलूसों के साथ अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रवेश कर गई. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं आपके लिए सब कुछ करूंगी, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप आगामी पंचायत चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव में दंगे कराने वाली पार्टी, भाजपा का समर्थन न करें”

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रामनवमी जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हंगामा हुआ है. रविवार को रिषड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मस्जिद के बाहर रामनवमी की रैली पर हमला किया. जानकारी के अनुसार इस रैली में भाजपा के कई विधायक और नेता शामिल थे. आरोप है कि इस पथराव में बीजेपी विधायक समेत कई लोग घायल हुए हैं. बीजेपी नेताओं की कार में तोड़फोड़ भी हुई.

इससे पहले शुक्रवार को, हावड़ा में भी रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हुई थी. इसके बाद हिंसा की घटनाएं भी देखी गईं. कई जगहों से वाहनों में आगजनी और दुकानों व ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की खबर भी आई.

Also Read: Bengal Violence: सीएम ममता बनर्जी पर लॉकेट चटर्जी ने साधा निशाना, रामनवमी पर हिंसा को लेकर कही ये बात
रिषड़ा में इंटरनेट सेवा बंद, हुगली में धारा 144

पश्चिम बंगाल के इन इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. रिषड़ा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. ताकि कोई अफवाह ना फैले. वहीं हुगली में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

बीजेपी का टीएमसी पर आरोप

इस घटना के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर जानबूझकर हमला करवाने का आरोप लगाया है. सोमवार को बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमले वाले दिन पूरे प्लानिंग के साथ ममता बनर्जी धरना मंच पर थीं और इससे सभी मीडिया का ध्यान डायवर्ट कर दिया. तभी उधर रैलियों पर हमला किया गया.

उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि यह सब मुस्लिम वोट बैंक जमा करने के हथकंडे हैं. भाजपा की हुगली सांसद लॉकेट चटर्जी ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की और हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की.

सीआईडी जांच पर भी ममता बनर्जी का निशाना

इधर सीआईडी ने भी हिंसा की घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. सीआईडी जांच को लेकर भी सीएम ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘केंद्रीय बल यहां आए, पांच सितारा होटल में रुके, दंगा भड़काये, बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की और फिर लौट गए.’

Also Read: पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस पर पथराव, भाजपा नेताओं के वाहन पर हमला, TMC ने BJP पर लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें