कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बंगाल चुनाव 2021 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली आयोजित की गयी. इस रैली में सबसे बड़ा आकार्षण थे बंगाल के लाल और बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती.
मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर एक व्यक्ति के पैर छूकर आशीर्वाद लिये. आखिर कौन हैं वो शख्स, मिथुन ने जिनका आशीर्वाद लिया. ये बुजुर्ग नेता तथागत राय हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और त्रिपुरा एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले उन्होंने फिर से भाजपा संगठन के लिए काम करने की इच्छा जतायी थी. तब कहा जा रहा था कि तथागत राय बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं.
Also Read: Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी के मंच से बोले मिथुन चक्रवर्ती, आर खेला होबे ना…
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय के भाई तथागत राय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और मेट्रो रेल में नौकरी करते थे. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति का रास्ता चुना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके तथागत राय ने कई किताबें लिखीं हैं.
त्रिपुरा और मेघालय के राज्यपाल रहते उन्होंने खुलकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की नीतियों की आलोचना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में मंच पर उन्हें भी स्थान मिला था. वह जब मंच पर आये, तो धोती-कुर्ता पहने मिथुन चक्रवर्ती ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
Posted By : Mithilesh Jha