20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर VIDEO अपलोड करने के लिए 5 दोस्तों का खतरनाक स्टंट, एक गंगा में समाया

West Bengal News, Kolkata News: युवक ने छलांग लगायी और गंगा में तैरने लगा. उसे देख दूसरे का हौसला बढ़ा और उसने भी छलांग लगा दी. बाकी दोस्त उनका हौसला बढ़ाते रहे. लेकिन, ये क्या? दूसरा युवक तो पानी के नीचे से निकला ही नहीं. इसके बाद बाकी दोस्तों के हाथ-पैर फूलने लगे. Vidyasagar Setu, Hooghly River, Ganga, Dangerous Stunt

कोलकाता (विकास गुप्ता) : हंसी-ठहाके के साथ कोलकाता के द्वितीय हुगली सेतु (विद्यासागर सेतु) पर बाइक से कुछ युवक पहुंचे. फन वीडियो (VIDEO) बनाने के लिए पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगाने की योजना बनायी. 5 दोस्त वहां पहुंचे थे. एक के बाद एक दो युवकों ने छलांग लगा दी.

पहले युवक ने छलांग लगायी और गंगा में तैरने लगा. उसे देख दूसरे का हौसला बढ़ा और उसने भी छलांग लगा दी. बाकी दोस्त उनका हौसला बढ़ाते रहे. लेकिन, ये क्या? दूसरा युवक तो पानी के नीचे से निकला ही नहीं. इसके बाद बाकी दोस्तों के हाथ-पैर फूलने लगे.

ऊपर पुल से झूल रहे दोस्तों ने तैर रहे अपने साथी से कहा कि दूसरे की तलाश करो. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चला. घटना रविवार दोपहर की है. विद्यासागर सेतु से हुगली (गंगा) नदी में छलांग लगाने वाले युवकों के नाम मोहम्मद जाकिर सरदार (22) और मोहम्मद दस्तगीर आलम (23) हैं.

Also Read: Uttarakhand Glacier Disaster: ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में काम करने गये बंगाल के 4 युवक लापता

इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस के रिवर ट्रैफिक पुलिस की मदद से मोहम्मद दस्तगीर आलम को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया, जबकि जाकिर सरदार की तलाश जारी है.

Undefined
सोशल मीडिया पर video अपलोड करने के लिए 5 दोस्तों का खतरनाक स्टंट, एक गंगा में समाया 3
वीडियो बनाकर वायरल करना चाहते थे

खबर पाकर वहां जांच के लिए पहुंची हेस्टिंग्स थाने की पुलिस को पता चला कि रविवार दोपहर को महानगर के तिलजला इलाके के जीजे खान रोड से 5 दोस्त ‘फन वीडियो’ बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के लिए द्वितीय हुगली सेतु पर पहुंचे थे.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी, पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनायेगी तृणमूल कांग्रेस

वे आपस में हंसी-मजाक करते हुए ब्रिज की रेलिंग के पास खड़े हो गये. एक दोस्त वीडियो शूट करने लगा. तीन दोस्त नदी में छलांग लगाने के लिए रेलिंग की दूसरी ओर खड़े हो गये. पांचवां दोस्त वहीं खड़ा होकर पूरा माजरा देख रहा था.

Undefined
सोशल मीडिया पर video अपलोड करने के लिए 5 दोस्तों का खतरनाक स्टंट, एक गंगा में समाया 4
गोताखोरों ने एक को गंगा से बाहर निकाला

मोहम्मद दस्तगीर आलम और मोहम्मद जाकिर ने बारी-बारी से ब्रिज से छलांग लगा दी. एक तो सफलतापूर्वक बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा लापता हो गया. इस डरावने दृश्य को देखकर बाकी दोस्तों ने छलांग लगाने का फैसला बदल दिया. रिवर ट्रैफिक पुलिस को जानकारी मिलते ही गोताखोरों की मदद से मोहम्मद दस्तगीर आलम को निकाला गया. जाकिर सरदार अब भी लापता है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें