बांग्लादेश में हिंदुओं के दो मंदिरों को आग लगायी गई

ढाका: बांग्लोदश में हिंदुओं के दो पारिवारिक मंदिरों में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों ने तोडफोड करने के बाद आग लगा दी. इन दो मंदिरों में एक मंदिर 100 वर्ष पुराना है. बीडीन्यूज24डाटकाम के अनुसार पहले हमले में हमलावरों ने बाघेरहाट जिले में एक प्राचीन मंदिर को आग लगा और कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2014 1:19 AM

ढाका: बांग्लोदश में हिंदुओं के दो पारिवारिक मंदिरों में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों ने तोडफोड करने के बाद आग लगा दी. इन दो मंदिरों में एक मंदिर 100 वर्ष पुराना है. बीडीन्यूज24डाटकाम के अनुसार पहले हमले में हमलावरों ने बाघेरहाट जिले में एक प्राचीन मंदिर को आग लगा और कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुजारी प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह साढे आठ बजे मंदिर से धुआं उठते देख उन्होंने मदद के लिए आवाज लगायी. पुजारी ने कहा, ‘‘लेकिन तब तक हमलावरों ने मां दुर्गा सहित कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मां लक्ष्मी, सरस्वती, गणोश और कार्तिक की मूर्तियों को आग लगा दी.

बाघेरघाट के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद निजामुल हक मोल्ला ने बताया कि पुलिस ने तोडफोड करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी पहले ही शुरु कर दी है. एक अन्य घटना में हमलावरों ने सदर उपजिला के नोथुलाबाद यूनियन स्थित एक व्यक्ति के घर में बने एक निजी मंदिर को आग लगा दी. यह हमला राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया.

मंदिर के मालिक दशरथ राय ने कहा कि इस हमले के पीछे कुछ स्थानीय बीएनपी समर्थकों का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version