ऑस्ट्रेलिया में विमान दुर्घटना, 5 के मरने की आशंका
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया): पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में एक हवाईक्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है.आपातकाल सेवाकर्मियों ने बताया कि स्काई डाइविंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला यह विमान कबूलट्यूर में उडान भरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उससे आग की लपटें उठनी लगी. यह […]
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया): पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में एक हवाईक्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है.आपातकाल सेवाकर्मियों ने बताया कि स्काई डाइविंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला यह विमान कबूलट्यूर में उडान भरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उससे आग की लपटें उठनी लगी. यह जगह ब्रिसबेन से उत्तर में 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.क्वींसलैंड के दमकल एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हवाईक्षेत्र से सूचना मिली और उन्होंने बचावकर्मी वहां भेजे.
उन्होंने कहा, ‘‘आग पर 10 मिनट में काबू पा लिया गया.’’ क्वींसलैंड पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि विमान में पांच लोग सवार थे और सभी मारे गए.’’ हवाईक्षेत्र में काम करने वाले ब्रायन कारपेंटर ने कहा कि सेसना 206 विमान में स्काई डाइविंग के लिए पांच से छह लोग सवार होते हैं.उन्होंने बताया कि विमान के ईंधन ने केवल एक मिनट में ही विमान को नष्ट कर दिया.कारपेंटर ने कहा, ‘‘जमीन से टकराने पर विमान में तुरंत आग लग गयी और कोई नहीं बचा.’’