अल कायदा ब्रिटेन की खेल प्रतियोगिताओं और महारानी पर हमला कर सकता है: रिपोर्ट

लंदन: आतंकी संगठन अल कायदा ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बम धमाका करने के लिये सीरिया से लौटने वाले जेहादी को नियुक्त करने की कोशिश कर रहा है. मीडिया में आज यहां इस तरह की रिपोर्ट आयी हैं. इन टूर्नामेंट में इप्सम डर्बी घुडसवारी रेस और विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट भी शामिल हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 9:41 PM

लंदन: आतंकी संगठन अल कायदा ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बम धमाका करने के लिये सीरिया से लौटने वाले जेहादी को नियुक्त करने की कोशिश कर रहा है. मीडिया में आज यहां इस तरह की रिपोर्ट आयी हैं. इन टूर्नामेंट में इप्सम डर्बी घुडसवारी रेस और विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट भी शामिल हैं जिसमें देश की महारानी शिरकत करती हैं.

विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप और एफए कप फुटबाल मैचों को संभावित निशाना बताया जा रहा है. संडे टाइम्स के अनुसार ऐसा ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिये किया जा रहा है. ओसामा बिन लादेन के आतंकी समूह ने सिफारिश की कि यह किसी आत्मघाती या फिर रिमोट या टाइमर से जुडे विस्फोटकों से किया जायेगा.

पिछले हफ्ते अपनी आनलाइन मैगजीन ‘इंस्पायर’ के नये संस्करण में कहा, ‘‘इस तरह के कार बम आम तौर पर इमारत नष्ट करने के लिये इस्तेमाल नहीं किये जाते लेकिन ये लोगों को मारने में काफी असरदार होते हैं. ’’अल कायदा की इस मैगजीन में ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में संभावित निशानों की सूची दी गयी है. इन जगहों पर बडे खेल आयोजनों को निशाना बनाने की बात की जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोग मौजूद हों.

Next Article

Exit mobile version