Loading election data...

जानिए क्‍यों पंजीकरण कराना होगा चीन के कुत्‍तों का….

चीन के शांदोंग प्रांत के किंगदाओ शहर में एक नयी नीति लागू की गयी है, जिसके तहत लोग केवल एक ही कुत्ते को पाल सकते हैं. साथ ही उन्हें उसके लिए 400 युआन यानी लगभग साढ़े तीन हजार रुपये से ज्यादा दे कर पंजीकरण कराना होगा. इसके तहत मैसटिफ्स, जर्मन शेफर्ड और सेंट बर्नाड्स सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 11:55 AM
चीन के शांदोंग प्रांत के किंगदाओ शहर में एक नयी नीति लागू की गयी है, जिसके तहत लोग केवल एक ही कुत्ते को पाल सकते हैं. साथ ही उन्हें उसके लिए 400 युआन यानी लगभग साढ़े तीन हजार रुपये से ज्यादा दे कर पंजीकरण कराना होगा. इसके तहत मैसटिफ्स, जर्मन शेफर्ड और सेंट बर्नाड्स सहित 40 बड़ी नस्ल के कुत्तों के पालने पर प्रतिबंध है.
किंगदाओ सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारी झाओ जुन के मुताबिक, पालन के लिए एक योग्य कुत्ते को रेबीज का टीका लगा होना चाहिए और उसका एक लाइसेंस होना चाहिए. पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप को प्रत्यारोपित किया जाता है.
इसमें कुत्ते, उसके मालिक और टीके से संबंधित जानकारी होती है. वहीं इस नीति से पहले पंजीकृत हुए कुत्तों पर यह नियम प्रभावी नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्तों को शहर में पालनेवाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गये हैं. इस नयी नीति के तहत मालिकों को अपने कुत्तों का छह महीने के भीतर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद प्राधिकरण नीति का पालन न करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना और जानवरों को जब्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version