संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आज कहा कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनका दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन में सैनिक भेजने का कोई इरादा नहीं है, वहीं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस संकट का कूटनीतिक हल का आह्वान दोहराया.
बान ने चेतावनी दी कि बढे हुए तनाव के मद्देनजर, छोटी सी चिंगारी भी अनपेक्षित परिणाम की बडी आग में तब्दील हो सकती है. बान ने सुरक्षा परिषद में ब्रीफिंग के बाद कहा, यूक्रेन में जो एक संकट के रुप में शुरु हुआ वह अब यूक्रेन पर एक संकंट है. शुरु से ही मेरा उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूलभूत नीतियों के मुताबिक संकट का शांतिपूर्ण और कूटनीतिक हल निकालने का रहा है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हाल की अपनी यात्रा के दौरान यूके्रन और रुसी दोनों की ही राजधानियों की यात्राएं की.
बान ने यूक्रेन के संकट पर कहा कि उन्होंने ह्यह्यरुस और यूक्रेन के नेताओं से तनाव कम करने, जल्दबाजी में कदम उठाने से बचने और सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए सीधी और सकारात्मक बातचीत में शामिल होने की अपील की है. रुस के दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन में सैनिक भेजने के इरादे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि पुतिन ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है.