रियाद:अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला को आश्वासन दिया कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्र म पर किसी ऐसे समझौते से सहमत नहीं होंगे जो बुरा हो और आगे चल कर नुकसानदेह साबित हो. इस समझौते को लेकर सऊदी अरब की अपनी चिंताएं हैं और वह इस मामले में अमेरिका से मतभेद के कारण उससे दूर हो रहा था.
ओबामा ने रियाद की अपनी यात्रा में सऊदी अरब की चिंताओं के निराकरण को आवश्यक समझा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा और शाह अब्दुल्ला ने दोनों देशों के बीच मतभेद पर बातचीत की और बातचीत के दौरान यह सहमति बनी कि दोनों देशों के बीच गंठबंधन का जारी रहना, उनके सामरिक हित में है. सऊदी अरब के अधिकारियों ने बातचीत पर तुरंत कोई प्रक्रि या नहीं व्यक्त की.