अमेरिका के उटाह में होली उत्सव में एकत्र हुए 70 हजार लोग

वाशिंगटन : अमेरिका के उटाह शहर में होली उत्सव मनाने के लिए करीब 70 हजार लोग एकत्र हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इनमें हिन्दुओं से ज्यादा अन्य समुदाय के लोग शामिल हैं. साल्ट लेक ट्रिब्यून के अनुसार दूर-दूर से अमेरिकी लोग रंगों का त्यौहार मनाने के लिए आते हैं जो संभवत: वेस्टर्न हेमिस्फीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 10:44 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के उटाह शहर में होली उत्सव मनाने के लिए करीब 70 हजार लोग एकत्र हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इनमें हिन्दुओं से ज्यादा अन्य समुदाय के लोग शामिल हैं.

साल्ट लेक ट्रिब्यून के अनुसार दूर-दूर से अमेरिकी लोग रंगों का त्यौहार मनाने के लिए आते हैं जो संभवत: वेस्टर्न हेमिस्फीर में लोगों का सबसे बडा जमावडा है. इस सप्ताहांत हो रहा दो दिवसीय यह कार्यक्रम उटाह के स्पैनिश फोर्क स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर के विशाल लॉन में आयोजित हो रहा है, जहां करीब 35,000 निवासी हैं.

इनमें से बडी संख्या ईसाइयों एक समूह मोर्मोज की है, जिसके एक महत्वपूर्ण सदस्य मिट रोमनी हैं. वह 2012 में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार थे. यह आयोजन इस्कॉन द्वारा किया जा रहा है. इसमें बडे बैंडों की संगीत प्रस्तुति, योग, मंत्र, नृत्य और एक-दूसरे पर रंग डालने जैसे कार्यक्रम होंगे. मंदिर पिछले 25 साल से यह आयोजन कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version