ब्रिटेन में विमान हादसा, 2 की मौत
लंदन: ब्रिटेन के ग्रामीण इलाके में एक छोटे प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट सहित दो लोगों की मौत हो गई.पुलिस के अनुसार विमान याक-52 एसेक्स के कूकस्मिल ग्रीन इलाके के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.अग्निशमन दल के लोग जब मौके पर पहुंचे तो विमान में आग लगी हुई थी. हादसे में सिमोन […]
लंदन: ब्रिटेन के ग्रामीण इलाके में एक छोटे प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट सहित दो लोगों की मौत हो गई.पुलिस के अनुसार विमान याक-52 एसेक्स के कूकस्मिल ग्रीन इलाके के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.अग्निशमन दल के लोग जब मौके पर पहुंचे तो विमान में आग लगी हुई थी. हादसे में सिमोन हुल्मे (33) और स्पेंसर बेनेट (43) की मौत हो गई. बेनेट विमान उडाने का प्रशिक्षण ले रहे थे.