मौत के बाद भी छह महीने तक टेलीविजन देखती रही महिला!

बर्लिन : जर्मनी के मध्य हिस्से में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब उसने देखा कि वह महिला सोफे पर बैठकर टेलीविजन देख रही है जिसकी छह महीने ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्रैंकफर्ट के निकट ओबेरुसेल इलाके में एक अपार्टमेंट की पहली मंजिल से पिछले सप्ताह 66 साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 8:24 AM

बर्लिन : जर्मनी के मध्य हिस्से में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब उसने देखा कि वह महिला सोफे पर बैठकर टेलीविजन देख रही है जिसकी छह महीने ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्रैंकफर्ट के निकट ओबेरुसेल इलाके में एक अपार्टमेंट की पहली मंजिल से पिछले सप्ताह 66 साल की महिला का शव बरामद किया गया.

दरअसल, अपार्टमेंट के लोगों ने पाया कि महिला के दरवाजे पर लगा लेटरबॉक्स पूरी तरह भर चुका है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस जब दरवाजा तोडकर अंदर दाखिल हुई तो पाया कि महिला टेलीविजन देख रही है, हालांकि वह महिला की लाश थी. खबरों में कहा गया है कि पिछले साल सितम्बर के पहले सप्ताह में ही महिला की मौत हो गई थी.

शायद जब उसकी मौत हुई तो वह टीवी ही देख रही थी और इसी मुद्रा में उसका शव पडा हुआ था. इस महिला की मौत को लेकर किसी साजिश का कोई पहलू सामने नहीं आया है. पुलिस ने भी इसे सामान्य मौत ही माना है.

Next Article

Exit mobile version