अफगान राष्ट्रपति करजई ने पाकिस्तान पर फिर लगाया आरोप
काबुल : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ फोन पर हुई बातचीत में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि हाल ही में हुए सिलसिलेवार हमलों के पीछे उसी का हाथ है. अफगान राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया […]
काबुल : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ फोन पर हुई बातचीत में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि हाल ही में हुए सिलसिलेवार हमलों के पीछे उसी का हाथ है. अफगान राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह तालिबान के साथ उनकी सरकार की शांति प्रक्रिया को भी अवरुद्ध कर रहा है.
करजई अकसर पाकिस्तान पर ऐसे आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी भाषा में काफी तल्खी है. राजधानी काबुल में पिछले पांच दिन में हुए तीन हमलों के बाद राष्ट्रपति ने यह आरोप लगाए हैं. करजई ने कल केरी को बताया कि हमले काफी जटिल प्रकृति के थे और वह ‘‘विदेशी खुफिया एजेंसियों’’ द्वारा कराए गए थे. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर संकेत कर रहे थे.
उन्होंने केरी से कहा कि ‘‘आंतकवाद का समर्थन कर रहे देशों पर’’ कोई प्रभाव नहीं होने की अमेरिका की बात को वह स्वीकार नहीं करते हैं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने से अमेरिका का इनकार अफगानिस्तान के साथ उसके संबंधों को और खराब कर सकता है. काबुल में हाल में हुए हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.