तुर्की के प्रधानमंत्री ने किया जीत का दावा,कहा प्रतिद्वंद्वी ‘भुगतेंगे कीमत’

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एडरेगन ने महत्वपूर्ण स्थानीय चुनावों में अपनी इस्लामी पार्टी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती भी दी है कि उन्हें ‘‘उनके पतन की साजिश रचने’’ की ‘‘कीमत अदा करनी’’ होगी. भ्रष्टाचार मामलों के ऑनलाइन खुलासों पर बोलते हुए एडरेगन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 11:00 AM

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एडरेगन ने महत्वपूर्ण स्थानीय चुनावों में अपनी इस्लामी पार्टी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती भी दी है कि उन्हें ‘‘उनके पतन की साजिश रचने’’ की ‘‘कीमत अदा करनी’’ होगी.

भ्रष्टाचार मामलों के ऑनलाइन खुलासों पर बोलते हुए एडरेगन ने कल अपनी पार्टी के अंकारा मुख्यालय की बाल्कनी से कहा, ‘‘जिन्होंने तुर्की पर हमला बोला, उन्हें निराशा मिली.’’ उन्होंने भीड से कहा, ‘‘मैं दुनिया के हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं जिसने हमारी जीत के लिए प्रार्थना की.’’ कई हफ्तों तक प्रचार अभियान में लगे रहने के कारण कल भीड को संबोधित करते हुए भी एडरेगन की आवाज भर्राई हुई थी.

निकाय चुनावों को उनके 11 साल के शासन के लिए जनमत संग्रह के रुप में देखा जा रहा था. एडरेगन ने कहा, ‘‘आपने अपने प्रधानमंत्री को समर्थन दिया, मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं_’’ एडरेगन के इस संबोधन में कई बार जनता की ओर से समर्थन में आने वाले नारों के कारण बाधा आई. इन नारों में कहा गया. ‘‘तुर्की को आप पर गर्व है.’’ और ‘‘ईश्वर महान है.’’

Next Article

Exit mobile version