चीन में भारी बारिश से 21 की मौत,चार लापता

बीजिंग : दक्षिण चीन में पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश में 21 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लापता हैं. नागरिक मामलों के मंत्रलय ने एक बयान में कहा कि चीन के सात प्रांत- फुजियान, जियांगक्सी, हुनान, गुआंगदोंग, गुआंगक्सी, चोंगक्वींग और गुईझाओ में जबरदस्त बारिश से 11.6 लाख लोग प्रभावित हुए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 9:16 PM

बीजिंग : दक्षिण चीन में पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश में 21 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लापता हैं. नागरिक मामलों के मंत्रलय ने एक बयान में कहा कि चीन के सात प्रांत- फुजियान, जियांगक्सी, हुनान, गुआंगदोंग, गुआंगक्सी, चोंगक्वींग और गुईझाओ में जबरदस्त बारिश से 11.6 लाख लोग प्रभावित हुए और 17,000 लोगों को अपना घर छोडना पडा है.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक 6,600 लोगों को आपात सहायता की जरुरत पडी जबकि 1,600 घर गिर गए और 55,000 क्षतिग्रस्त हो गए. बयान के मुताबिक, बाढ की वजह से 47,600 हेक्टेयर की फसल को नुकसान हुआ है. पिछले सप्ताह गुरुवार के बाद से कुछ इलाके में 300 मिलीमीटर बारिश हुयी. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुयी. मौसम विभाग ने इस सप्ताह भारी बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version