Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बीते करीब तीन सालों से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने की मांग की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि शनिवार को यूक्रेन पर रूस ने 103 ड्रोन से हमला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक सप्ताह में रूस ने 600 से ज्यादा ड्रोन हमले किए हैं. यहीं नहीं जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने ड्रोन के अलावा कई गाइडेड एरियल बम और मिसाइल भी दागी है. जेलेंस्की ने कहा कि हर दिन हम रूसी हमलों से अपनी रक्षा में लगे हैं. रूस का हमला दिनों दिन बढ़ रहा है.
रूसी मिसाइलों और ड्रोन का लगातार हो रहा है हमाल- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स में एक पोस्ट करते हुए लिखा की रूस की ओर से लगातार हमला हो रहा है. “लगभग हर दिन, हम रूसी मिसाइलों और ड्रोन से अपने आसमान की रक्षा करते हैं. कल रात ही, यूक्रेन पर 103 शाहेड ड्रोन से हमला हुआ, जिसमें 8,755 विदेशी निर्मित कंपोनेंट थे. पिछले हफ्ते, रूस ने 630 से ज़्यादा स्ट्राइक ड्रोन, लगभग 740 गाइडेड एरियल बम और विभिन्न प्रकार की लगभग 50 मिसाइलों का इस्तेमाल किया है – कुल मिलाकर दुनिया भर से मंगाए गए 50,000 से ज़्यादा प्रतिबंधित कंपोनेंट.”
यूक्रेन अपने सहयोगियों से हवाई सुरक्षा बढ़ाने का करेंगे अनुरोध- जेलेंस्की
इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने की अपील करेंगे. जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन वायु सेना ठिकाने पर गुरुवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में वे देश भी शामिल होंगे जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमान के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे. हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है.
ट्रंप युद्ध को खत्म करने में कर सकते हैं मदद- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि बीते करीब तीन सालों से जारी युद्ध को एक झटके में रुकना संभव नहीं है. यूक्रेन के एक टेलीविजन इंटरव्यू में जेलेंस्की ने युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि अगर ट्रंप मजबूत रुख अपनाते हैं, तो युद्ध का भीषण दौर बहुत जल्द समाप्त हो सकता है. बता दें, ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने वाले हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में युद्ध के रोकने की बात कही थी.