चिली में भूकंप, पांच मरे रिएक्टर ने मापी 8.2 तीव्रता

सैंटियागो:उत्तर चिली में 8.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. भूकंप से हल्की सुनामी जैसी स्थिति पैदा हो गयी, प्रशांत तट के पास के इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. चिली के गृहमंत्री ने बताया कि भूकंप के भगदड़ में पांच लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 7:04 AM

सैंटियागो:उत्तर चिली में 8.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. भूकंप से हल्की सुनामी जैसी स्थिति पैदा हो गयी, प्रशांत तट के पास के इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

चिली के गृहमंत्री ने बताया कि भूकंप के भगदड़ में पांच लोगों की कुचलने से या दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है, बहरहाल, मंगलवार रात आये भूकंप से जान माल को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार मुताबिक भूकंप चिली के इकीके शहर से उत्तर पश्चिम में 99 किलोमीटर की दूरी पर आया.

सड़कें बंद, बिजली संकट :
उत्तर चिली में भूस्खलनों की वजह से सड़कें बंद हो गयीं, बिजली संकट पैदा हो गया, इससे जहां एक हवाई अड्डा क्षतिग्रस्त हो गया. कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आग लग गयी.

300 महिला कैदी फरार :
इकीके शहर में महिला जेल से करीब 300 कैदी भागने में कामयाब रहीं. चिली की सेना ने संभावित लूटपाट को रोकने व पुलिस की मदद के लिए विशेष बलों को एक विमान में भेज रही है. भूकंप के केंद्र से 139 किलोमीटर दूर एरिका शहर में मामूली घायलों का उपचार चल रहा है. यहां कच्ची ईंट के मकान टूट गये और करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ता बिजली संकट का सामना कर रहे हैं.

आधुनिक व नयी इमारतें भी हिलीं :
भूकंप ने समीपवर्ती पेरु और बोलिविया की राजधानी ला पाज में भी आधुनिक और नयी इमारतों को हिला दिया. कुछ घंटे बाद उत्तरी चिली में सुनामी की चेतावनी बनी रही, लेकिन बाकी जगहों से चेतावनियां हटा ली गयीं थी.

Next Article

Exit mobile version