14 लाख में नीलाम हुआ आइंस्टीन का लिखा लेटर…जानिए क्‍या था उस लेटर में ?

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा वर्ष 1919 में लिखे गये एक लेटर की अमेरिका में नीलामी की गयी. दरअसल, 98 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों को एक लेटर लिखा था. पत्र की निलामी 21,492 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग १४ लाख रुपये में हुई. इस खत में उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 11:22 AM
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा वर्ष 1919 में लिखे गये एक लेटर की अमेरिका में नीलामी की गयी. दरअसल, 98 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों को एक लेटर लिखा था. पत्र की निलामी 21,492 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग १४ लाख रुपये में हुई.
इस खत में उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी. अमेरिका स्थित आरआर नीलामी घर के मुताबिक, यह एक असाधारण हस्तलिखित पत्र है, जो आइंस्टीन के निजी पारवारिक जीवन और वैज्ञानिक विरासत संबंधी विवरण मुहैया कराता है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली उनकी एक तसवीर 1,25,000 डॉलर में नीलाम हुई थी.

Next Article

Exit mobile version