तालिबानी कैदियों की रिहाई में सच्चाई नहीं: यूसुफ शाह
पेशावर : तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की समिति के समन्वयक मौलाना यूसुफ शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा तालिबान के 19 गैर लडाकों को रिहा करने की खबर सच नहीं है क्योंकि रिहा होने वालों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके नाम तालिबान ने दिये थे. उन्होंने कहा कि सरकार को […]
पेशावर : तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की समिति के समन्वयक मौलाना यूसुफ शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा तालिबान के 19 गैर लडाकों को रिहा करने की खबर सच नहीं है क्योंकि रिहा होने वालों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके नाम तालिबान ने दिये थे.
उन्होंने कहा कि सरकार को कैदियों की रिहाई के मुददे पर आडंबरपूर्ण बयान देने के बजाय तालिबान की समिति को विश्वास में लेना चाहिए. शाह ने कहा कि तालिबान द्वारा सरकार को सौंपी गई 300 से अधिक गैर लडाकों के नामों की सूची में से किसी व्यक्ति को रिहा नहीं किया गया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को 19 तालिबानी गैरलडाकों को रिहा करने की घोषणा की थी.