लापता विमान : नया सुराग मिलने के बाद खोज का प्रयास तेज
पर्थ : महीने भर से चल रही लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज भी जारी है. चीन के एक जहाज को इलेक्ट्रानिक पल्स सिग्नल मिलने की खबर है जो संभवत: दक्षिणी हिन्द महासागर में विमान एमएच370 के ब्लैक बॉक्स से जुडा हो सकता है.चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियान में जुटे संयुक्त […]
पर्थ : महीने भर से चल रही लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज भी जारी है. चीन के एक जहाज को इलेक्ट्रानिक पल्स सिग्नल मिलने की खबर है जो संभवत: दक्षिणी हिन्द महासागर में विमान एमएच370 के ब्लैक बॉक्स से जुडा हो सकता है.चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियान में जुटे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र :जेएसीसी: ने बताया है कि मौसम ठीक होने पर करीब 10 सैन्य विमान, दो असैन्य विमान और 13 जहाज एमएच370 का पता लगाएंगे. तलाशी का इलाका करीब 216,000 वर्ग किलोमीटर है जो पर्थ से 2,000 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है.
जेएसीसी ने एक बयान में कहा है कि चीनी गश्ती जहाज हेक्सुन 01 को ब्लैक बॉक्स की तलाशी के दौरान हिन्द महासागर में एमएच370 से जुडा इलेक्ट्रानिक पल्स सिग्नल मिलने की खबर है जिसकी इस वक्त पुष्टि नहीं की जा सकती है. चीनी गश्ती जहाज हेक्सुन 01 ने दक्षिणी हिन्द महासागर क्षेत्र में 37.5 किलोहट्र्ज की आवृत्ति का एक पल्स सिग्नल पकडा है.हेक्सुन 01 की ओर से लगाए गए ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर ने करीब 25 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सिग्नल को पकडा. इसके अलावा चीनी वायु सेना के एक विमान को कल तलाश इलाके में तैरती हुयी सफेद रंग की कुछ वस्तुएं नजर आयीं. विमान ने 20 मिनट तक वस्तुओं की तस्वीरें लीं. इसके बारे में जेएसीसी को बताया गया है.