पाकिस्तान में बस हादसे में 16 की मौत
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खचाखच भरी बस खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हुए.यह दुर्घटना कल्लार काहर तहसील के मार्तनखुर्द में कल शाम हुई. पुलिस ने कहा कि बस में कथित रुप से 45 […]
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खचाखच भरी बस खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हुए.यह दुर्घटना कल्लार काहर तहसील के मार्तनखुर्द में कल शाम हुई. पुलिस ने कहा कि बस में कथित रुप से 45 यात्री सवार थे जब यह 50 फुट गहरी खाई में गिर गई.‘जियो टीवी’ ने खबर दी कि मरने वालों में तीन बच्चों तथा चार महिलाओं सहित 15 लोग एक ही परिवार के थे. घायलों को तीन अलग अलग चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें आशंका है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ.