चीन में भूस्खलन में सात की मौत
बीजिंग: चीन के उत्तरी शांझी प्रांत आज तडके भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति को बचा लिया गया.भूस्खलन घाटी में स्थित जिशियान काउंटी के शिगुआन गांव में हुआ.स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि दो मंजिला इमारत जमीन में धंस गई और इसमें मौजूद आठ लोग इसमें फंस गये. ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने […]
बीजिंग: चीन के उत्तरी शांझी प्रांत आज तडके भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति को बचा लिया गया.भूस्खलन घाटी में स्थित जिशियान काउंटी के शिगुआन गांव में हुआ.स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि दो मंजिला इमारत जमीन में धंस गई और इसमें मौजूद आठ लोग इसमें फंस गये. ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि बचावकर्ताओं ने एक व्यक्ति को बचा लिया और सात शव बाहर निकाले.