बम विस्फोट में 15 अफगान नागरिकों की मौत
कंधार : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक पिक अप ट्रक से सफर कर रहे 15 नागरिकों की आज एक विस्फोट में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले हुए चुनाव के बाद से यह पहली बडी घटना है.कंधार प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जी. अफरीदी ने बताया कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो […]
कंधार : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक पिक अप ट्रक से सफर कर रहे 15 नागरिकों की आज एक विस्फोट में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले हुए चुनाव के बाद से यह पहली बडी घटना है.कंधार प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जी. अफरीदी ने बताया कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला और कुछ बच्चे भी शामिल हैं.