भयंकर तबाही : फ्लोरिडा पहुंचा इरमा, खाली हो रहा शहर

नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार इरमा सोमवार तक फ्लोरिडा के खाड़ी तट से गुजर जायेगा. इसी बीच, शुक्रवार को तूफान कातिया ने मैक्सिको के उत्तर में आकर तूफान को थोड़ा कमजोर कर दिया, जिससे हवाएं 45 मील प्रति घंटे तक पहुंच गयी थी. तूफान के कारण 10 से 20 इंच बारिश होने की आशंका जतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 6:19 AM
नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार इरमा सोमवार तक फ्लोरिडा के खाड़ी तट से गुजर जायेगा. इसी बीच, शुक्रवार को तूफान कातिया ने मैक्सिको के उत्तर में आकर तूफान को थोड़ा कमजोर कर दिया, जिससे हवाएं 45 मील प्रति घंटे तक पहुंच गयी थी. तूफान के कारण 10 से 20 इंच बारिश होने की आशंका जतायी गयी है.
फ्लोरिडा के गवर्नर ने लोगों से तुरंत फ्लोरिडा खाली करने को कहा है. दक्षिणी फ्लोरिडा में इरमा के कारण पहले ही बिजली बंद हो गयी है. फ्लोरिडा नेशनल गार्ड के सभी सदस्यों को तूफान से निपटने के लिए तैनात किया गया है.
इरमा के क्यूबा से निकल जाने फ्लोरिडा पहुंचने के बाद मजबूत होने की संभावना है. पहले अनुमान था कि तूफान दक्षिण पश्चिम फ्लोरिडा और ताम्पा से रविवार को टकरायेगी, लेकिन अब पूरे राज्य में तूफान के प्रभाव को एक साथ महसूस किया जा सकेगा.
12 फीट ऊंची लहरों के उठने की आशंका
225 मील दूर है मियामी से
130 मील प्रति घंटे रह गयी है तूफान की रफ्तार
10-20 इंच बारिश होने की संभावना
25,000 लोगों के पास दक्षिणी फ्लोरिडा में नहीं है बिजली
5,000 से अधिक अस्थायी आवास बनाये गये हैं
1,000 नर्सों की है जरूरत राहत कार्यों के लिए

Next Article

Exit mobile version