सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त : अधिकारी

एक अमेरिकी ड्रोन सोमालिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और शेबाब उग्रवादियों ने इसका मलबा बरामद होने का दावा किया है. नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एक आरपीए :रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट: मोगादिशु के दक्षिण में सोमाली तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’ अधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

एक अमेरिकी ड्रोन सोमालिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और शेबाब उग्रवादियों ने इसका मलबा बरामद होने का दावा किया है.

नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एक आरपीए :रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट: मोगादिशु के दक्षिण में सोमाली तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’

अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यह मानव रहित विमान किस तरह का था, क्या इसमें हथियार लगे थे और यह नीचे क्यों गया था.

देर रात सोमालिया के शेबाब उग्रवादियों ने ट्विटर पर एक संदेश तथा एक फोटो डाल कर कहा है कि यह मलबा उस टोही ड्रोन का है जिसे कल शाम उनके लड़ाकों ने खोजा था. शेबाब का यह भी कहना है कि ड्रोन चरमपंथियों की पकड़ वाले लोअर शेबेल इलाके में दक्षिणी सोमाली गांव बुलो मारेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version