बैंक ऑफ ग्रीस के बाहर कार में विस्फोट
एथेंस: संदिग्ध आतंकवादियों ने एथेंस के मध्य में आज बैंक ऑफ ग्रीस के बाहर एक कार बम विस्फोट किया. हालांकि, इसमें कोई व्यक्ति हतातहत नहीं हुआ है.यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब यूनान ने कल घोषणा की थी कि वह रिण बाजारों में वापसी करेगा. इसी दिन विरोधियों ने मितव्यतता-विरोधी इस वर्ष की पहली […]
एथेंस: संदिग्ध आतंकवादियों ने एथेंस के मध्य में आज बैंक ऑफ ग्रीस के बाहर एक कार बम विस्फोट किया. हालांकि, इसमें कोई व्यक्ति हतातहत नहीं हुआ है.यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब यूनान ने कल घोषणा की थी कि वह रिण बाजारों में वापसी करेगा. इसी दिन विरोधियों ने मितव्यतता-विरोधी इस वर्ष की पहली हडताल शुरु करके देश की मुख्य सेवाओं को पंगु बना दिया. विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे हुआ. किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.