दुबई:चाय ने शताब्दियों पहले चीन से शुरू हो कर दुनिया की लंबी यात्र कर चुकी है दुनिया भर में रोजाना करीब तीन अरब कप चाय की खपत होती है. दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर (डीएमसीसी) के कार्यकारी चेयरमैन अहमद बिन सुलायेम ने बताया, ‘दुनिया भर में रोजाना करीब तीन अरब कप चाय की खपत होती है. चाय उद्योग के लिए यह बहुत अच्छा समय है. ’
उन्होंने बताया, ‘पिछले साल डीएमसीसी चाय केंद्र में चाय का कारोबार करीब दोगुना हो गया.’ इस दौरान दुबई के जरिये चाय का कारोबार 29 प्रतिशत बढ़ कर 129,000 टन पर पहुंच गया. वह दुबई में चाय उद्योग पर आयोजित सम्मेलन 5वां दुबई वैश्विक चाय मंच 2014 में मुख्य भाषण दे रहे थे. समारोह में 30 चाय उत्पादकों एवं खपत करने वाले देशों के करीब 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.