अधिक भारतीय छात्र चाहता है ब्रिटेन : मंत्री
लंदन: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री विंसे केबल ने कहा है कि भारतीय छात्रों को खबरों से गुमराह होकर ब्रिटिश संस्थानों से दूर नहीं होना चाहिए क्योंकि यहां विदेशी छात्रों की संख्या को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है. केबल ने कहा, ‘‘भारत के कुछ स्थानीय अखबारों के जरिए यह संदेश गया है कि […]
लंदन: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री विंसे केबल ने कहा है कि भारतीय छात्रों को खबरों से गुमराह होकर ब्रिटिश संस्थानों से दूर नहीं होना चाहिए क्योंकि यहां विदेशी छात्रों की संख्या को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है.
केबल ने कहा, ‘‘भारत के कुछ स्थानीय अखबारों के जरिए यह संदेश गया है कि ब्रिटेन अब भारतीय छात्रों को नहीं चाहता है. यह गलत है, लेकिन यह बात लोगों के बीच फैल गई है.’’ उन्होंने वैश्विक विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं सरकार के संदर्भ में पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूं कि विदेशी छात्रों की संख्या को लेकर कोई रोक नहीं है और न ही हम ऐसी कोई रोक लगाना चाहते हैं.’’ मंत्री ने आगाह किया कि इस तरह की खबरों से यहां भारतीय छात्रों की संख्या में काफी गिरावट आ सकती है.