मीलों साइकल चला इस बच्चे ने बचायी पिता की जान

मैरिन (कैलिफोर्निया):अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौ साल के एक बच्चे ने अपने जबर्दस्त हौसले से अपने पिता की जान बचायी. उसने कई किलोमीटर साइकल चलाकर दुर्घटना के शिकार हुए अपने पिता के लिए समय पर मदद लाने में सफलता हासिल की. उसके पिता एक स्नोमोबील (बर्फ पर चलने वाली गाड़ी) चलाते वक्त दुर्घटना का शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:36 AM

मैरिन (कैलिफोर्निया):अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौ साल के एक बच्चे ने अपने जबर्दस्त हौसले से अपने पिता की जान बचायी. उसने कई किलोमीटर साइकल चलाकर दुर्घटना के शिकार हुए अपने पिता के लिए समय पर मदद लाने में सफलता हासिल की. उसके पिता एक स्नोमोबील (बर्फ पर चलने वाली गाड़ी) चलाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए थे. स्थानीय चैनल केटीवीयू-टीवी के अनुसार, नौ साल का बोड इस दुर्घटना का एकमात्र चश्मदीद था. जहां दुर्घटना हुई, वहां आसपास कोई नहीं था और न ही वहां फोन का सिग्नल आ रहा था.

ऐसे में बोड ने अकेले साइकल चलाते हुए मदद लाने का फैसला किया. बोड के अनुसार वह काफी नर्वस था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह किस दिशा में जाये. फिर भी वह आगे बढ़ता रहा और आखिरकार मीलों की दूरी तय करने के बाद उसने एक ऐसे शख्स को ढूंढ निकाला जिसके पास इमर्जेसी रेडियो था. इसके बाद वह बचाव दल को लेकर अपने पिता के पास पहुंचा. बचाव दल का कहना है कि बोड ने काफी साहस दिखाया और उसकी सूझबूझ उसके पिता की जान बचाने में निर्णायक साबित हुई. फिलहाल उसके पिता हॉस्पिटल में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version